पीएमजेएफ लायन राजकुमार अग्रवाल को मिली पीएचडी की मानद उपाधि..सेवा के क्षेत्र में एक उपलब्धि…

0
367

कोरबा। समाज सेवा के क्षेत्र में अपने अनुभवों पर शोध कर लायंस क्लब कोरबा गुरूकुल के संरक्षक एवं नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल खरहरकुड़ा (मड़वारानी) ट्रस्ट के चेयरमेन पीएमजेएफ लायन राजकुमार अग्रवाल को मेरीलेंड स्टेट युनिर्वसिटी नई दिल्ली द्वारा समाज सेवा लेख विवरण पर पीएचडी की मानद उपाधि प्रदान की गई। 16 अप्रैल 2023 दिन रविवार को गुलमोहर इंडिया हेबिटेट सेंटर लोधी रोड नई दिल्ली में आयोजित 14 वां दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा यह उपाधि प्रदान की गई।

 

सेवा के क्षेत्र में कोरबा के किसी व्यक्ति को मिलने वाली यह पहली पीएचडी उपाधि है। इस गौरवपूर्ण उपाधि प्रदान करने के लिए लायन अग्रवाल ने युनिवर्सिटी प्रबंधन को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
उक्त अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित शोधकर्ताओं को विश्वविधालय की ओर से पीएचडी की उपाधि दी गई, जिसमें कोरबा जिले के ख्यातिलब्ध समाज सेवी पीएमजेएफ लायन राजकुमार अग्रवाल का नाम भी शामिल है। सभागार में पीएमजेएफ लायन राजकुमार अग्रवाल के अब तक के सामाजिक सेवा यात्रा का संक्षिप्त विवरण बताया गया, जिसकी सभागार में उपस्थित हर एक सदस्य ने सराहना की।
इससे पूर्व पीएमजेएफ लायन डॉ. राजकुमार अग्रवाल को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में जेम्स ऑफ इंडिया अवार्ड से सम्मानित किया गया था। इनके इस सम्मान एवं उपाधि से आज कोरबा जिला सहित लायंस क्लब कोरबा गुरूकुल एवं नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूल परिवार गौरवान्वित महसूस करते हंै। उनके शुभचिंतकों ने इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी है।