Horrific Murder : एक बार फिर खून का रिश्ता हुआ पानी…बड़े भाई ने ही छोटे भाई का सिर किया कलम…तस्वीर कर सकती है विचलित

0
1055

धरमजयगढ़। Horrific Murder : एक बार फिर खून का रिश्ता पानी होते दिखा है। यह बात इसलिए आ रही है कि महज कुछ रुपए के लिए एक बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई का सिर कलम कर दिया। जो तस्वीर आई है वह आपको विचलित कर सकती है।

दरअसल, यह घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम नरकालो की है। यहां दोनों भाइयों के बीच विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि बड़े भाई धीरसाय राठिया ने अपने छोटे भाई अमीर साय राठिया की वीभत्स तरीके से हत्या कर दी। पुरे विवाद के कारण वह जमीन था जिसे लेकर दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था।

जमीन विवाद को लेकर बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई की हत्या कर दी है। वहीं घटना की जानकारी के बाद स्थानीय पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है आपको बता दे यह घटना गुरुवार दोपहर की है। बताया जा रहा है कि जब मृतक अपने खेत में काम कर रहा था, तभी मृतक का अपने बड़े भाई से विवाद हो गया। गुस्से में आकर बड़े भाई ने अपने छोटे भाई का सिर ही धड़ से अलग कर दिया, जिससे अमीर साई की मौके पर ही मौत हो गयी।