Korba : ऋचा सिंह बनी कटघोरा SDM..रुचि शार्दूल ठाकुर को पाली एसडीएम का प्रभार…

0
953

कोरबा। कलेक्टर सौरभ कुमार ने पाली और कटघोरा एसडीएम के प्रभार में फेरबदल किया है। जारी आदेश के मुताबिक पाली एसडीएम ऋचा सिंह को कटघोरा एसडीएम बनाया गया है। जिला कार्यालय में पदस्थ रुचि शार्दूल ठाकुर को पाली एसडीएम का प्रभार दिया गया है।

बता दें कि नवपदस्थ कलेक्टर सौरभ कुमार ने विभागीय कामकाज में कसावट लाने के लिए नए सिरे से राजस्व अमले को तैनात कर रहे है। इस कड़ी कलेक्टर ने आज कार्य के संपादन के लिए कार्य विभाजन का आदेश जारी किया है। जारी आदेश के मुताबिक पाली एसडीएम ऋचा सिंह को कटघोरा एसडीएम बनाया गया है। जिला कार्यालय में पदस्थ रुचि शार्दूल ठाकुर को पाली एसडीएम का प्रभार दिया गया है।