कोरबा ब्रेकिंग: दबंग नेता अनिल द्विवेदी कांग्रेस में शामिल..दर्री क्षेत्र में मजबूत होगा कांग्रेस का हाथ…

0
482

 

कोरबा। नेता, पत्रकार और प्रखर वक्ता अनिल द्विवेदी मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो गए है। उनके पार्टी में शामिल होने के बाद दर्री क्षेत्र में कांग्रेस को मजबूती मिलेगी। बता दें कि अनिल द्विवेदी भारतीय ताइक्वांडो महासंघ के सचिव सहित कोरबा क्षेत्र में मजूदर यूनियन और युवाओं के बीच खासे लोकप्रिय हैं।

जीरो का साथ जिसको मिलता है वो हर बाजी पलटने का माद्दा रखता है क्योंकि जीरो एक के साथ जाता है तो दस बन जाता है। ठीक इसी तरह हर फील्ड के बाजीगर कहे जाने वाले अनिल द्विवेदी का साथ कांग्रेस को मिला है।श्री द्विवेदी के कांग्रेस में शामिल होने के बाद कांग्रेस को मजबूती मिलने की चर्चा शुरू हो गई है।

बता दें कि छत्तीसगढ़ में युवाओं और खासकर बेटियों को आत्मरक्षा का गुर सीखाने के लिए अनिल द्विवेदी ने अपने सचिव कार्यकाल में ताइक्वांडो विधा का सभी से जोड़ा है। उनके कार्यकाल में छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय स्तर पर ताइक्वांडो की नई ख्याति मिली है।

इसके अलावा कोरबा व छत्तीसगढ़ के प्रतिभावान खिलाड़ियों का कौशल निखारकर प्रदेश को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पहचान दिलाने अहम भूमिका निभाई है।

 

राजस्वमंत्री ने कराया कांग्रेस प्रवेश

मंगलवार के प्रदेश के दबंग कैबिनेट मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अनिल द्विवेदी को कांग्रेस का गमछा पहनाकर कांग्रेस में शामिल कराया। टीपी नगर कांग्रेस कार्यालय में हुए घर वापसी कार्यक्रम में महापौर राज किशोर प्रसाद, शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सपना चौहान , ग्रामीण अध्यक्ष सुरेंद्र जायसवाल सहित कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।