गणेश विसर्जन का दिल दहला देने वाला VIDEO..भीड़ में घुसा युवक और दनादन चाकू से करता रहा वॉर, मौत के बाद मचा बवाल..पुलिस कर रही पड़ताल…

1745

कोरबा। सीएसईबी चौकी के अंतर्गत ढोढ़ी पारा में गणेश विसर्जन पर दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में एक युवक भीड़ में घुसता है और दे दनादन लगातार चाकू से वार करता है। भीड़ में शामिल लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही 12 वीं के छात्र की मौत हो गई।

मामला सीएसईबी चौकी से लगे ढोढ़ी पारा गणेश विसर्जन का है। गुरुवार की शाम जब गणपति बप्पा की विदाई के लिए उल्लास के साथ नाचते गाते विसर्जन करने जा रहे बस्तीवासियों की भीड़ में एक युवक ने 17 वर्षीय किशोर हरीश रॉव पर चाकू से हमला कर दिया। भीड़ औऱ डीजे की आवाज में लोग कुछ अचानक हुए इस विवाद को समझ नहीं पाए थे और जब समझे तब तक देर हो चुकी थी..

 

हमलावार चाकू से वॉर पर वॉर करते रहे। इस बीच बचाव में आए 16 वर्षीय महेंद्र गुप्ता को भी चाकू घोंपा गया और गंभीर रूप से घायल महेंद्र जीवन और मौत के बीच की लड़ाई अस्पताल में लड़ रहा है।