उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने नवनियुक्त राज्यपाल श्री रमन डेका को प्रेषित की बधाई

128

The duniyadari कोरबा । छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त राज्यपाल श्री रमन डेका को वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी है।
मंत्री श्री देवांगन ने कहा की नव नियुक्त राज्यपाल श्री रमन डेका जी के रूप में प्रदेश को समाजिक और संसदीय अनुभव जैसा संरक्षक मिलने जा रहा है।
मंत्री श्री देवांगन ने सिक्किम के राज्यपाल बनाएं जाने पर श्री ओम माथुर को भी अपनी शुभकामनाए प्रेषित की है। मंत्री श्री देवांगन ने कहा की श्री माथुर जैसा कुशल नेतृत्वकर्ता के मार्गदर्शन में सिक्किम में विकास को गति और भी बढ़ेगी।