हॉस्पिटल में हंगामा: महिला मरीज की मौत,

0
45

रायपुर– इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजन लोगों को आगाह कर रहे हैं कि वे अपने किसी भी अस्वस्थ परिजन को यहां भर्ती न कराएं वर्ना ये अस्पताल वाले मार डालेंगे। यह मामला शहर के बड़े निजी हास्पिटल में शामिल एमएमआई नारायण ह्रदयालय में का है।

मृतक महिला के बेटे, भतीजों ने बकायदा वीडियो शूट कर वायरल भी किया है। उनका का कहना है कि 10 दिनों तक अस्पताल में इलाज करने के बाद हैदराबाद शिफ्ट करने की सलाह दी गई । एमएमआई ने यहां के इलाज के 10 लाख लिए और एयर एंबुलेस के छह लाख रूपए भी फौरी लिए।

अस्पताल से रवाना हुए एंबूलेंस की एक भी मशीन काम नहीं कर रही थी । न उसमें एयरपोर्ट तक के डॉक्टर ,नर्स ही थी। जैसे तैसे माना एयरपोर्ट पहुंच टेक आफ किया गया । आश्चर्य कि बात है कि एंबूलेंस 15 ही मिनट बाद लैंड कर गया। जिसे हैदराबाद जाना था वह वापस माना लैंड कर गया। जहां से पुनः महिला को एमएमआई लाया गया और महिला की मौत हो गई।