CRIME NEWS : 50 क‍िलोग्राम गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

0
16

नोएडा– नोएडा पुलिस की सीआरटी टीम ने सेक्टर 20 की पुलिस के साथ मिलकर 50 क‍िलोग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। बरामद गांजे की कीमत बाजार में 12 लाख रुपये से अध‍िक है। आरोपी बैग में भरकर इसकाे अलग-अलग जगहों पर पहुंचाता था। पुलिस उसके नेटवर्क की जांच कर रही है।

साथ ही आरोपी का आपराध‍िक इत‍िहास भी खंगाला जा रहा है। 24 साल का आरोपी कई सालों से नशे के धंधे में लगा हुआ है। यह दूसरो राज्‍यों से नशे के खेप लाकर एनसीआर के व‍िभ‍िन्‍न इलाकों में इसका वि‍तरण करता था।

पुलिस ने बताया है कि सात नवंबर को स्पेशल यूनिट सीआरटी और थाना सेक्टर-20 नोएडा पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की मदद से आरोपी देवराज उर्फ देवा (24) को गंगा शॉपिंग कॉम्‍प्‍लेक्‍स के पास बने पार्क के पास से गिरफ्तार कर ल‍िया।

आरोपी के कब्जे से दो बैग में 50 किलोग्राम गांजा बरामद क‍िया गया। बाजार में इसकी कीमत लगभग 12.50 लाख रुपये है। पुलिस ने बताया है कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है। वह गांजा की तस्करी कर मोटा मुनाफा कमा रहा था। पुलिस के मुताबिक देवराज उर्फ देवा नोएडा के सलारपुर का रहने वाला है। पुलिस उससे पूछताछ कर उसके नेटवर्क का पता लगाने की कोश‍िश कर रही है।