उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्य ने कहा,सपा की साइकिल पंचर हो गई,गुंडो के बल पर नहीं होती राजनीति

0
26

The Duniayadari :लखनऊ. संभल में हो रही हिंसा को लेकर अखिलेश यादव योगी सरकार और प्रशासन पर जमकर निशाना साध रहे हैं. उन्होंने कहा है कि प्रशासन दुशासन की तरह काम कर रहा है. इस पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार करते हुए कहा कि अखिलेश यादव सत्ताइस का सत्ताधीश बनना चाह रहे थे, लेकिन उनका सपना चकनाचूर हो गया.

उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी का जो गुब्बारा फूल गया था उपचुनाव में जनता ने उसकी हवा निकाल दी है. उत्तर प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र तक भाजपा की आंधी चल रही है. समाजवादी पार्टी की साइकिल पंचर हो गई है. अखिलेश यादव उसमें बैठकर सैफई जाएं. उसको गैराज में खड़ा करें.

डिप्टी सीएम ने कहा कि गुंडो के बल पर, अपराधियों के बल पर, माफिया के बल पर, दंगाइयों और हत्यारों के बल पर राजनीति नहीं होती है. उपचुनाव में जनता ने ऐसी राजनीति को नकार दिया है.