खटाखट के बाद टनाटन-टनाटन, फटाफट… Tejashwi Yadav के अंदाज को देखते रह गए राहुल गांधी

0
138

न्यूज डेस्क: जब से राहुल गांधी ने खटाखट, खटाखट, खटाखट 8500 रुपये महीने देने का वादा किया है, विपक्ष के दूसरे नेता भी खूब ‘खटाखट’ बोलने लगे हैं. एक दिन पहले चुनावी रैली में मंच से मुस्कुराते हुए प्रियंका गांधी ने दोहराया था- खटाखट, खटाखट, खटाखट. आज बख्तियारपुर में तेजस्वी यादव और राहुल गांधी ने संयुक्त रैली की. पहले बोलते हुए तेजस्वी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि देखो भाई, आप लोगों से इतना ही कहेंगे कि मिजाज रखिए टनाटन, टनाटन, टनाटन. नौकरी मिलेगा फटाफट, फटाफट, फटाफट. बहनों के खाते में लाख रुपया जाएगा खटाखट, खटाखट, खटाखट. बीजेपी हो जाएगी सफाचट, सफाचट, सफाचट…

 

 

https://twitter.com/i/status/1794997917482090646