Asian Games 2023: शूटिंग टीम ने भारत को जिताया छठा गोल्ड, रोशिबिना देवी के नाम सिल्वर

152

नई दिल्ली। Asian Games 2023। एशियन गेम्स 2023 के 5वें दिन भारत को पहला गोल्ड मेडल पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम ने जिताया। शूटिंग टीम, सरबजोत सिंह, अर्जुन सिंह चीमा, शिवा नरवाल शामिल थे, को शीर्ष स्थान हासिल करने के लिए अविश्वसनीय वापसी करनी पड़ी। इससे पहले, नाओरेम रोशिबिना देवी ने पांचवें दिन सिल्वर के रूप में भारत के लिए पहला पदक जीता। भारत के नाम अभी तक 6 स्वर्ण, 8 रजत और 10 कांस्य सहित कुल 24 पदक हो गए हैं।