भोपाल। Bhopal Girls Home case: भोपाल के बालिका गृह से जब से 26 लड़कियों के गायब होने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। दावा किया जा रहा है कि बालिका गृह से 26 गायब बच्चियों में 12 अपने घर पर मिलीं हैं।
बता दें कि बालिका गृह से लड़कियों के गायब होने की खबर से प्रशासन और पुलिस के हाथपांव फूल गए थे। और, देखते ही देखते फोन की घंटिया धनधनाने लगी थीं। इस मामले में लापरवाही सामने आने पर दो अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है।
अब बताया जा रहा है कि इस मामले में जो 26 बच्चियां गायब बताई गई थीं, उनमें से 12 तो अपने ही घर पर मिल गई हैं। फिलहाल मामले की पूरी जानकारी सामने नहीं आ पाईं हैं।