कोरबा। कलेक्टर के निर्देश के बाद पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल के आदेश पर गीतादेवी हॉस्पिटल प्रबंधन पर अपराध दर्ज कर लिया है। हॉस्पिटल प्रबंधन पर धारा 304 ए के तहत कार्रवाई की गई है
बता दें कि 12 फरवरी 2022 को गीता देवी मेमोरियल अस्पताल कोरबा में भर्ती एक पहाड़ी कोरवा महिला की मौत हो गई थी।मामले में पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल द्वारा सख्त रुख अपनाते हुए मामले में दोषियों के विरुद्ध तत्काल अपराध पंजीबद्ध करने के निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल से प्राप्त निर्देश के पालन में चौकी प्रभारी रामपुर द्वारा गीता देवी मेमोरियल अस्पताल के प्रबंधक एवं अन्य जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध धारा 304 (ए) भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है । अपराध दर्ज होने के बाद अब निजी अस्पताल प्रबंधनों में हड़कंप मच गया हैं।
बॉलीवुड डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रैस दिशा पाटनी Disha Pataniउन सेलेब्रिटीज में शामिल हैं, जो सोशल मीडिया में काफी सक्रिय हैं और अक्सर अपनी तस्वीरों से फैंस और फॉलोअर्स को ट्रीट देती रहती हैं। दिशा की तस्वीरें काफी वायरल होती हैं और फैंस उन पर खूब प्रतिक्रिया देते हैं। इन तस्वीरों में दिशा की फिटनेस के साथ उनका स्टाइल भी चर्चा में रहता है।
अब दिशा ने एक बार फिर अपने फैंस के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो टू-पीस बिकिनी पहने हुए हैं। खिली हुई धूप में दिशा दोनों हाथों से अपने बालों को संभालकर पोज दे रही हैं। दिशा का यह अंदाज फैंस को पसंद आ रहा है।
दिशा ने इस फोटो के साथ कोई कैप्शन नहीं लिखा है, लेकिन तस्वीरों ने वाकई तापमान बढ़ा दिया है और उत्साहित फैंस फायर की इमोजी बनाकर इस तस्वीर पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई फैंस ने दिशा के अंदाज के बारे में कमेंट किये हैं।
एक फैन ने दिशा की हॉटनेस की तारीफ करते हुए लिखा कि लगता है, गर्मी जल्दी आएगी। कुछ फैंस ने इस बात पर हैरानी जताई है कि आखिर दिशा इतनी परफेक्ट कैसे हैं। एक फैन ने लिखा कि हमें जिंदा रहने दो। दिशा
सुल्तानाबाद (तेलंगाना)। तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले में एक आरटीसी बस कंडक्टर ने मुर्गे को साथ ले जाने के लिए 30रु का टिकट काटा। जिसके बाद ये खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति साथ में एक मुर्गे को लेकर गोदावरी खनी में आरटीसी बस में चढ़ा, उसे करीमनगर जाना था, बस के कंडक्टर (Bus Conductor) ने उस व्यक्ति के साथ मुर्गे को भी टिकट (Ticket) काटा। बताया जा रहा है कि मोहम्मद अली बी पावर हाउस, रामागुंडम में बस में चढ़ा और बस चालक दल से छिपाने के लिए मुर्गा को साड़ी से ढक दिया।
सुबह करीब साढ़े 11 बजे जब बस सुल्तानाबाद बस स्टैंड पर पहुंची तो मुर्गा साड़ी के अंदर जाने लगा। कपड़े में हलचल देखकर बस कंडक्टर तिरुपति ने मोहम्मद अली से इस बारे में पूछताछ की।
मोहम्मद अली ने कंडक्टर को बताया कि साड़ी में एक मुर्गा है। बिना समय बर्बाद किए कंडक्टर ने मुर्गे को 30 रुपये का टिकट भी जारी कर दिया। जब मोहम्मद अली ने मुर्गा के लिए टिकट जारी करने के बारे में सवाल किया, तो कंडक्टर ने स्पष्ट रूप से कहा कि आरटीसी बसों में सभी जीवित चीजों का शुल्क लिया जाएगा।
इधर गोदावरीखानी डिपो मैनेजर वी वेंकटेशम ने कहा कि जानवरों को बसों में जाने की अनुमति देना निगम के नियमों के खिलाफ है। कंडक्टर मुर्गा के साथ वाहन में सवार यात्री को नोटिस करने में विफल रहा। उन्होंने अपने कर्तव्यों की उपेक्षा की।
कोरबा। लोक स्वास्थ्य यान्त्रिकी विभाग में नौकरी लगाने का झांसा देकर दो लाख ठगने वाले ठगराज को उरगा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ठगी के आरोप में पकड़े गए आरोपी एसईसीएल का रिटायर्ड कर्मचारी है पहले ठगी के मामले में विवादों में रहे हैं।
बता दें कि उर्जनगरी के ऊर्जावान पुलिस अधीक्षक के मार्गनिर्देशन में अभिषेक वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश साहू नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी विजय चेलक के नेतृत्व में आज लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर फ़र्ज़ी नियुक्ति पत्र देने वाले एसईसीएल के रिटायर्ड आरोपी को गिरफ़्तार किया हैं। मामले में उरगा थाना प्रभारी विजय चेलक ने बताया कि लबेद निवासी गोमती पटेल पति सुख सिंह पटेल उम्र 28 वर्ष को आरोपी धुल्लीपाला महादेवन सन 2011 में secl मानिकपुर कोरबा से सेवानिवृत्त कर्मचारी वर्ष 2020 अगस्त महीना में ग्राम लबेद गाँव में जाकर सुख सिंह पटेल को दोस्ती कर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में सहायक ग्रेड 3, एवं भृत्य के पद पर विकेंसी निकलने की जानकारी ग्राम लबेद में प्रार्थीया के पति को दिया तब प्रार्थिया के पति ने गोमती पटेल , प्रीति पटेल , भाई घासीराम पटेल के नौकरी के लिए धुल्लीपाला महादेवन से सम्पर्क करने पर एक व्यक्ति के लिए 1 लाख रुपये लगेंगे बोला फिर अभी प्रति व्यक्ति के 1., – 1.- लाख रुपये शुरू में लगेगा फिर आगे की प्रक्रिया होगा बोलने पर तत्काल नगद 41000 रुपये आरोपी को देने पर अलग अलग दिनांक 18.01.22 से लगातार आरोपी के बैंक खाता में 126000 लाख रुपये जमा किये एवं नगद 75000 रुपये दिये जो दिनांक 02.02.2022 को तीन नौकरी भर्ती लेटर लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग रायपुर के नाम से जारी पत्र एक गोमती मरार पद सहायक ग्रेड 3, दूसरा प्रीति पटेल पद – सहायक ग्रेड -3 , तीसरा – साधराम पटेल पद भृत्य के नाम पर जो लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग नया रायपुर में पता करने पर लेटर फ़र्ज़ी निकला प्रार्थिया अपने साथ नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी होने पर तत्काल थाना उरगा में अपराध क्रमांक 79/2022 धारा 420 ipc क़ायम कर आरोपी धुल्लीपाला महाडेवन पिता विरांना उम्र 71 वर्ष को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक विजय चेलक सउनि दुलार साहू , प्र. आ. अवधेश यादव , आ . प्रदीप राठोर , कौशल , राजकुमार साहू , राहुल का सराहनीय भूमिका रही ।
नई दिल्ली। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और नौसेना ने एक संयुक्त अभियान बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 763 किलोग्राम से अधिक की दवाओं को जब्त किया है। जब्त की गई ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 2000 करोड़ रुपये आंकी गई है। जानकारी के अनुसार जब्त की गई ड्रग्स में 529 किलोग्राम हशीश (चरस) और 234 किलोग्राम क्रिस्टल मेथामफेटामाइन और कुछ मात्रा में हेरोइन शामिल है। सूत्रों की मानें तो ड्रग्स की यह खेप पाकिस्तान के रास्ते आ रही थी।
एनसीबी ने शनिवार को जानकारी देते हुए कहा कि यह पहला ऐसा ऑपरेशन था जिसमें समुद्र में मादक पदार्थों की तस्करी के इनपुट मिले थे जिसके बाद नौसेना की खूफिया इकाई के साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया। यह ऑपरेशन भारतीय नौसेना के सहयोग से उप महानिदेशक (डीडीजी) संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में एनसीबी ने किया गया था।
एनसीबी सूत्रों के मुताबिक एजेंसी के पास खूफिया जानकारी थी कि भारी मात्रा में ड्रग्स ले जाने वाली दो बड़ी नावें, जो अरब सागर से गुजरात या मुंबई की ओर जा रहे थे अधिकारियों ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए सटीक स्थान नहीं बताया, जहां से एनसीबी और नौसेना कर्मियों ने नशीले पदार्थों को ले जाने वाले जहाजों को रोका था।
एनसीबी ने कहा कि जब्त की गई दवाओं का अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित मूल्य 2,000 करोड़ रुपये है। इसमें कहा गया है, वर्तमान जब्ती ने हमारे पड़ोसी देश से बाहर स्थित ड्रग सिंडिकेट और भारत और अन्य देशों में ड्रग्स के प्रसार के लिए समुद्री मार्ग का उपयोग करने वाले गिरोहों को एक बड़ा झटका दिया है।
न्यूज डेस्क। पत्नी के हाथों बने खाने का स्वाद चखते तो कई लोगों को सुना और देखा होगा मगर एक शख्स ऐसा है जो अपनी पत्नी को ही खा गया। सुनने में थोड़ा अजीब है मगर यही सच्चाई है। एक शख्स अपनी पत्नी को भट्ठी में पकाकर खा गया। वो किसी और महिला के इश्क में पड़ गया था और अब उसी से शादी रचाना चाहता था। लेकिन रास्ते में पत्नी रोड़ा थी लिहाज़ा वो अपनी पत्नी को खा कर पचा गया और दूसरी शादी कर ली।
दिल दहला देने वाली ये घटना ब्राजील (Brazil) की है। जहां 59 साल के मौरो संपियेत्री को अपनी पत्नी क्लॉडेटे सम्पिएत्री ( Claudete Sampietri) से कोई समस्या नहीं थी। दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे का साथ दिया। लेकिन जब मौरो कि ज़िंदगी में कोई और आ गई तो उसे अपनी पत्नी खटकने लगी। वो दूसरी महिला से शादी करने के लिए बेचैन हो गया मगर पहली पत्नी के रहते वो ऐसा कर नहीं पा रहा था। वो उसके रास्ते का रोड़ा थी लिहाज़ा उसे मौत के घाट उतार दिया Man killed his wife)।
हालांकि पत्नी के लापता होने पर उसकी तलाश की गई और उसके घर के पास ही उसके कुछ अवशेष मिल गए जिसके बाद पुलिस ने मौरो को अरेस्ट कर लिया। घटना जनवरी 2017 को अंजाम दी गई थी। मोरो पुलिस को चकमा देकर जेल फरार हो गया था।
दरअसल उसे 21 साल जेल की सज़ा सुना दी गई थी। मगर उसे तो दूसरी शादी भी करनी थी। लिहाज़ा वो जेल से भागा और दूसरी शादी कर ली। करीब 5 साल बाद अब ब्राज़ीलियाई राज्य माटो ग्रोसो डो सुलु के कोरुम्बा (Corumba in the west-central Brazilian state of Mato Grosso do Sul) में वो दोबारा पुलिस की गिरफ्त में आया।
कोरबा । कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने निजी अस्पताल में पहाड़ी कोरवा महिला की मौत पर कड़ा रुख अपनाते हुए मेडिकल कॉलेज और उससे संबद्ध जिला अस्पताल के अन्य डॉक्टरों को नोटिस देने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्रीमती साहू ने महिला की मौत पर त्वरित संज्ञान लेते हुए डॉक्टरों को नोटिस देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज से संबद्ध जिला अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ पदस्थ हैं इसके बावजूद महिला के रिफर होने का मामला लापरवाही दर्शाता हैं। साथ ही पहाड़ी कोरवा महिला को निजी अस्पताल गीता देवी मेमोरियल में एडमिट कराने वाले स्वप्निल झा, शुभम और उनके अन्य साथियों के खिलाफ भी एफआईआर करवाने के सीएमएचओ को निर्देश दिए हैं।
कोरबा । राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र के पत्नी की हुई मौत के बाद आदिवासी नेता ननकी राम कंवर हॉस्पिटल पर कार्रवाई की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए। पूर्व गृह मंत्री के धरना में बैठने की खबर जब प्रशसान के सलाहकारो तक पहुंची तो प्रशसान हरकत में आया और कलेक्टर ने हॉस्पिटल को सील करने का निर्देश दिया हैं।
बता दे कि कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने गीता देवी मेमोरियल हॉस्पिटल में पहाड़ी कोरवा महिला की मौत के मामले में जांच समिति गठित की हैं। समिति द्वारा जांच में अस्पताल संचालन के लिए जरूरी लाइसेंस नहीं पाए जाने पर गीता देवी मेमोरियल अस्पताल को प्रारंभिक तौर पर बंद कर दिया गया हैं। जांच समिति में शामिल डॉ बीबी बोडे ने बताया कि जांच प्रक्रिया पूर्ण होने तक अस्पताल को बंद रखा जाएगा। उन्होंने बताया की मामले की पूरी जांच पड़ताल की जाएगी । साथ ही पहाड़ी कोरवा महिला की मौत की हर पहलुओं पर जांच की जाएगी। जांच प्रक्रिया पूर्ण होने तक अस्पताल को बंद कर दिया गया है। सीएमएचओ डॉक्टर बोड़े ने बताया की अस्पताल में भर्ती मरीजों को तत्काल जिला अस्पताल में शिफ्ट करने की करवाई की जा रही है।
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर स्थित कानन पेंडारी जू में शनिवार को मादा हिप्पोपोटामस की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मादा हिप्पोपोटामस को साल भर पहले भुवनेश्वर के नंदन कानन जू से यहां लाया गया था। मादा हिप्पोपोटामस की उम्र लगभग 4 वर्ष थी।
मादा हिप्पो की मौत के बाद कानन पेंडारी जू के अधीक्षक की उपस्थिति में पशु चिकित्सकों की समिति गठित सदस्य डॉ. आरएम त्रिपाठी, डॉ. राम ओत्तलवार, डॉ. अजीत पांडेय पोस्टमार्टम कर जांच के लिए बिसरा सुरक्षित कर लिया है। पशु चिकित्सकों की समिति ने मादा हिप्पो के मृत्यु कारण प्रथम दृष्टया में हार्ट अटैक होने की संभावना ब्यक्त की है।
कोरबा । छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री और जिले के रामपुर क्षेत्र के भाजपा विधायक ननकीराम कंवर कोरबा के गीता देवी हॉस्पिटल के सामने उपचार में लापरवाही के चलते एक आदिवासी महिला की मौत को लेकर धरना पर बैठ गए हैं। मृतिका पहाड़ी कोरबा जनजाति से है। इस विलुप्त हो रही जनजाति को भारत सरकार ने संरक्षित घोषित कर रखा है। इसीलिए इन्हें राष्ट्रपति का दत्तक पुत्र कहा जाता है।
बता दें कि मृतिका के पति और राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र ने निजी हॉस्पिटल के खिलाफ कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई है। राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र ने शिकायत पत्र के माध्यम से है कि जिले में संचालित गीता देवी मेमोरियल हॉस्पिटल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए डॉक्टरो पर उचित कार्यवाही की मांग की है।
जारी पत्र के अनुसार मैं सुख सिंह, पिता ननका राम, आदिवासी पहाडी कोरबा, राष्टपति के दत्तक पुत्र हूं मैं अपने पत्नी सोनी बाई कोरवा उम्र लगभग 50 वर्ष दिनांक 09/ 02/ 2022 को मेरे बच्चो के द्वारा मेरी पत्नी जिनका हाथ में हल्का सा फैक्चर था, ईलाज कराने के लिये जिला अस्पताल कोरबा लेकर आये जिला अस्पताल के कैम्पस में शुभम नाम का व्यक्ति जिला अस्पताल में ईलाज ना कराते हुये गीता देवी मेंमोरियल में ईलाज कराने की बात कहते हुये गीता देवी मेमोरियल हास्पिटल के एच.आर स्वपनिल झॉ एवं उनके साथी जिला अस्पताल आ गये एवं मेरी पत्नी को अपने हास्पिटल में दिनांक 09/02/2022 को लगभग 2:00 बजे एडमिट करा दिये मेरी पत्नी सोनी बाई का केवल हाथ फैक्चर था, और वह पूरी तरह से स्वस्थ थी एडमिट करने के बाद अस्पताल प्रशासन व डॉक्टरो के द्वारा ऑपरेशन के नाम पर मेरी पत्नी को 03 दिन तक भूखा रखा गया, एवं कई दवाईयो का प्रयोग किया गया, साथ में हड्डी के डॉक्टर भी अस्पताल में मौजूद नहीं थे जिससे ईलाज में देरी हुई एवं इनके द्वारा दी हुई दवाईयो के कारण और कई लापरवाहियो के कारण मेरी पत्नी सोनी बाई कोरवा (राष्टपति के दत्तक पुत्र) दिनांक 12/02/2022 को रात्रि लगभग 1:15 बजे मृत्यु हो जाने की खबर अस्पताल प्रबंधन के द्वारा परिवारजन को दी गई। एवं जिला अस्पताल में दलाल सक्रिय है एवं निजी अस्पताला से साठ-गाठ है जिससे पी.एम रिपोर्ट सही आने की गुजाईश कम है। इसलिए बाहर के डॉक्टरो से पोस्ट मार्टम कराने की कृपा करे।
मै अपनी पत्नी की मृत्यु का इंसाफ चाहता हूं, हास्पिटल प्रबधन के द्वारा हमे कई प्रकार का लालच दिया गया कि हमारी शिकायत मत किजीये लेकिन मैं इंसाफ चाहता हूं तत्काल एफ.आई.आर दर्ज करते हुये स्वपनिल झॉ, डॉ बृजलाल कवची, डॉ संध्या कश्यप, एवं पूरे हास्पिटल प्रबधन पर कार्यवाही करे। अगर आपके द्वारा एफ.आई. आर दर्ज नही होती है और तत्काल कार्यवाही नही होता है तो अस्पताल के मेन रोड में परिवार सहित मृत शरीर को लेकर रोड़ में बैठने पर बाध्य होना पडेगा।