Brawl In Raipur : प्रेमिका पान पैलेस में जमकर मारपीट, कार में तोड़फोड़, सिर भी फूटा थाने से महज कुछ कदम की दूरी पर नशे में धुत्त युवकों ने खूब किया बवाल

0
298

रायपुर। Brawl In Raipur : राजधानी में पुलिस थाने से महज कुछ ही दूरी में देर रात जमकर बवाल देखने को मिला। नशे में धुत्त दो गुट आपास में भीड़ गए। फिर क्या था…दोनों गुटों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया। इस हमले में एक कार पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गई है। वहीं कुछ युवकों को चोट भी लगी। घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र के प्रेमिका पान पैलेस की है।

दरअसल, नशे में धुत्त कुछ युवक कार में सवार होकर आए और प्रेमिका पान पैलेस के पास अपनी कार पार्किंग कर दी। पार्किंग को लेकर पान पैलेस के संचालक ने कार हटाने कहा। फिर क्या था युवक गुस्सा हो गए और दुकान में घुसकर मारपीट करते हुए तोड़फोड़ करने लगे। पान पैलेस गुट के भी कुछ लड़के आये और युवकों से मारपीट करने लगे।

युवकों ने सड़क पर खड़ी कार में भी तोड़फोड़ की। घटना के बाद तेलीबांधा पेट्रोलिंग मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिस के सामने ही युवक एक दूसरे से मारपीट करने लगे। फिलहाल काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया। इस पूरे घटनाक्रम के दौरान सड़क पर लंबा जाम लगा रहा।