Breaking : SP ने 8 टीआई और 2 SI का तबादला.. पढ़े किसे मिला कहाँ पोस्टिंग…

0
84

बिलासपुर। सख्त कप्तान संतोष सिंह ने 8 टीआई और एसआई का तबादला आदेश जारी किया है। जारी आदेश में विवेक पांडेय को यातायात से हटाकर चौकी प्रभारी बेलगहना भेजा है। वही निरीक्षक विजय चौधरी को यातायात प्रभारी बनाया गया है।

 

बता दें कि पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने विभागीय कामकाज में कसावट लाने के लिए जिले के विभिन्न थाना चौकी में तैनात निरीक्षकों और थाना प्रभारियों के प्रभार में बदलाव किए है, जिसमें पुलिस लाइन से कई को थाने का प्रभार सौंपा गया है तो कई निरीक्षकों के थानों में बदलाव किया गया है, जिसमें 2 उपनिरीक्षकों के नाम शामिल है।