Saturday, July 27, 2024
HomeUncategorizedBride on Bonnet : दुल्हन ने सफारी कार के बोनट पर बैठकर...

Bride on Bonnet : दुल्हन ने सफारी कार के बोनट पर बैठकर बनाया रील…क्या हुआ उसके बाद…? यहां देखें

प्रयागराज। Bride on Bonnet : प्रयागराज में सफारी कार के बोनट पर बैठकर दुल्हन को रील बनाना महंगा पड़ गया। सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने कार का 15,500 रुपये का चालान काटा है।

सिविल लाइंस स्थित ब्राइडल स्टूडियो में मेकअप कराने के बाद एक दुल्हन रील बनाने के लिए पत्थर गिरजाघर पर पहुंच गई। टाटा सफारी कार के बोनट पर बैठकर उसने रील बनवाई। इसके बाद बिना हेलमेट लगाए स्कूटी चलाकर भी रील बनाई। इस दौरान बड़ी संख्या में भीड़ उसे देखने के लिए जुटी रही। यह नजारा देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

पुलिस ने सफारी के बोनट पर बैठकर रील बनाने पर 15,500 रुपये और बिना हेलमेट के स्कूटी चलाने पर 1500 रुपये का चालान काटा है। बताया जाता है कि टाटा सफारी जिले के शंकरगढ़ के सौरभ कुमार के नाम पर परिवहन विभाग में पंजीकृत है। बोनट पर बैठकर रील (Bride on Bonnet) बनाने वाली युवती का नाम वर्णिका चौधरी है जो अल्लापुर की रहने वाली है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments