Friday, March 29, 2024
HomeकोरबाCG News: इलाज के लिए भटक रहे मरीज, 3 हजार जूनियर डॉक्टर...

CG News: इलाज के लिए भटक रहे मरीज, 3 हजार जूनियर डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, आईएमए का समर्थन

रायपुर/कोरबा। CG News: छत्तीसगढ़ में सरकारी अस्पतालों के करीब 3 हजार जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल का शुक्रवार को दूसरा दिन है। जूनियर डॉक्टरों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई है। इलाज के लिए मरीजों को घंटों भटकना पड़ा।

 

सीनियर डॉक्टर्स पर दोहरी जिम्मेदारी

सामान्य जांच के अलावा सोनोग्राफी, खून जांच सहित अन्य तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं भी ठप है। जूनियर डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने से सीनियर डॉक्टरों पर दोहरी जिम्मेदारी है। मेकाहारा में ओपीडी से लेकर इमरजेंसी वार्ड तक सब कुछ सीनियर डॉक्टर संभाल रहे हैं। वहीं जूडा के प्रदर्शन को आईएमए का भी समर्थन मिला है।

CG News: बता दें कि, राज्य में 9 मेडिकल कॉलेज हैं। इसमें लगभग 3 हजार जूनियर डॉक्टर, इंटर्न और मेडिकल कॉलेज के छात्र हैं, जो सरकारी अस्पतालों में ड्यूटी करते हैं। लेकिन पिछले चार सालों से छात्रों के मानदेय में बढ़ोतरी नहीं हुई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments