Friday, March 29, 2024
Homeछत्तीसगढ़CG News: विशाखापटनम-किरंदुल 4 से 11 जून तक कैंसिल, नक्सलियों के जनपितुरी...

CG News: विशाखापटनम-किरंदुल 4 से 11 जून तक कैंसिल, नक्सलियों के जनपितुरी सप्ताह के चलते टिकट बुकिंग नहीं करने के आदेश जारी

जगदलपुर। CG News: छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर में नक्सली भय से चार से 11 जून तक विशाखापटनम-किरंदुल स्पेशल पैसेंजर ट्रेन और पांच से 12 जून तक विशाखापटनम-किरंदुल नाइट एक्सप्रेस का संचालन दंतेवाड़ा तक किया जाएगा।

इस दौरान में दंतेवाड़ा से किरंदुल के बीच 50 किलोमीटर में रेल यात्री सेवा बंद रहेगी। पिछले दो माह में कई बार दोनों यात्री ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। इस बार नक्सलियों द्वारा पांच से 11 जून तक जनपितुरी सप्ताह मनाने के आव्हान को देखते हुए यात्री ट्रेनों का संचालन रोका जा रहा है।

 

वाल्टेयर रेलमंडल ने आदेश जारी कर एक सप्ताह तक दंतेवाड़ा और किरंदुल के बीच रेल यात्री सेवा को बंद रखने का निर्देश दिया। किरंदुल-कोत्तावालसा रेललाइन के सभी स्टेशनों को इसकी सूचना जारी कर दी गई है ताकि दंतेवाड़ा से आगे के स्टेशनों के लिए टिकटों की बुकिंग न की जाए।

बता दें कि नक्सलियों द्वारा बस्तर संभाग में विशेषकर दक्षिण क्षेत्र में हर साल इस दौरान जनपितुरी सप्ताह मनाया जाता है। नक्सलियों की ओर से तोड़-फोड़ की आशंका बनी रहती है। जिसे देखते हुए सुरक्षा कारणों से नक्सल प्रभावित किरंदुल रेलखंड में यात्री ट्रेनों का परिचालन बंद रखा जाता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments