Friday, March 29, 2024
Homeछत्तीसगढ़Corona in CG : कोरोना से 7 मौतें...एक हफ्ते में 511 से...

Corona in CG : कोरोना से 7 मौतें…एक हफ्ते में 511 से 2222 हो गए एक्टिव मरीज

रायपुरCorona in CG : छत्तीसगढ़ कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हफ्तेभर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 511 से 2222 पहुंच गई है। रविवार को 135 केस आए थे, लेकिन सोमवार को 476 मामले सामने आए हैं। 7 दिन में 7 मौतें हुई हैं। इनमें 6 को-मॉर्बिडिटी, जबकि एक मौत कोरोना से हुई है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव मंगलवार को सुबह अपने निवास में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करेंगे।

राज्य में कोरोना के नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं, हालांकि अधिकारियों का यह कहना है कि टेस्टिंग बढ़ने के कारण पॉजिटिव केस भी ज्यादा सामने आ रहे हैं, लेकिन बढ़ते हुए मामलों ने चिंता बढ़ा दी है10 अप्रैल को कोरोना के 93 नए मामले सामने आए थे इन्हें मिलाकर पॉजिटिव मरीजों की संख्या 511 थी इसके बाद धीरे-धीरे मामले बढ़ते गए

17 अप्रैल को राज्य में 476 नए केस सामने आए हैं राहत की बात यह है कि किसी की मौत नहीं हुई हैइन्हें मिलाकर अब कुल मरीजों की संख्या 2222 हो गई है फिलहाल राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज हैं रायपुर में 268, दुर्ग में 188 और राजनांदगांव में 174 एक्टिव मरीज हैं

बता दें कि बीते हफ्ते में 13 अप्रैल को मौत के दो मामले सामने आए थे इनमें एक को-मॉर्बिडिटी और दूसरी मौत कोरोना के कारण थी इससे पहले 14 अप्रैल को एक और 15 को तीन मौतें (Corona in CG) हुई हैं इनमें एक रायपुर, दूसरा राजनांदगांव और तीसरा बिलासपुर से है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments