उल्‍टी गिनती शुरू, 11 दिन बाद कभी भी करोड़पति बन सकते हैं इन राशि वाले लोग

0
130
जून 2024 राजयोग
जून 2024 राजयोग

न्यूज डेस्क। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब भी ग्रह राशि परिवर्तन करते हैं, तो शुभ-अशुभ योग बनाते हैं. जून महीने में हो रहे ग्रह गोचर 3 राजयोग बना रहे हैं. ये राजयोग मंगल, सूर्य, बुध और शुक्र के गोचर से बनेंगे. दरअसल 1 जून को मंगल गोचर करके मेष राशि में प्रवेश करेंगे. वहीं कुछ दिनों तक वृषभ में गुरु, शुक्र और सूर्य विराजमान रहेंगे. इसके चलते शुक्रादित्य योग, गुरु आदित्य योग और गजलक्ष्मी योग का निर्माण हो रहा है. 14 जून को सूर्य गोचर के बाद बुधादित्‍य योग बनेगा. इस तरह जून 2024 में इतने सारे राजयोगों का बनना बहुत खास रहेगा. आइए जानते हैं कि वो कौन सी राशियां हैं, जिनके जीवन में 1 जून 2024 से गोल्‍डन पीरियड शुरू होंगे.

 

जून 2024 की लकी राशियां

वृषभ राशि : जून महीने में बन रहे राजयोग वृषभ राशि वालों के लिए बहुत शुभ रहेंगे. इन लोगों के लिए यह समय वरदान की तरह रहेगा. रुके हुए सारे काम पूरे होंगे. प्रमोशन मिलेगा. इंक्रीमेंट मिलेगा. इनकम बढ़ने से बड़ी राहत मिलेगी. आपको कोई बड़ी सफलता हासिल हो सकती है, जिसका आपको लंबे समय से इंतजार था. संपत्ति से लाभ होगा.

मिथुन राशि : मिथुन राशि वालों को भाग्‍य का साथ मिलेगा. प्रमोशन मिल सकता है. आय बढ़ सकती है. रुका हुआ पैसा मिल सकता है. सीनियर्स आपको बड़ी जिम्‍मेदारी दे सकते हैं. कामयाबी मिलेगी. विदेश जा सकते हैं. परिवार का सहयोग मिलेगा. बीमारी से राहत मिलेगी. आप अच्‍छा समय बिताएंगे.

मकर राशि : रुके हुए काम पूरे होंगे. जून में आप तेजी से आगे बढ़ेंगे. कोई पारिवारिक समस्‍या खत्‍म हो सकती है. सभी का सहयोग मिलेगा, जिससे आपके काम बनते जाएंगे. प्रमोशन, इंक्रीमेंट, बोनस मिलेगा. व्‍यापार अच्‍छा चलेगा. शत्रुओं पर विजय मिलेगी.

कुंभ राशि : जून का महीना आपके लिए बहुत शुभ है. कोई बड़ी मुराद पूरी हो सकती है. धन लाभ होगा. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. रुका हुआ पैसा मिलेगा. घर में खुशी का माहौल रहेगा. किसी ट्रिप पर जा सकते हैं. घर में कोई मांगलिक या धार्मिक आयोजन हो सकता है.