EOW का छापा: टूटेजा,ढांढ के ठिकानों पर भी धावा..केडिया और भाटिया डिस्टलरी समेत 13 जगहों पर कार्रवाई…

0
83

बिलासपुर। ईओडब्लू और एसीबी की टीम ने एक साथ प्रदेश के 13 स्थानों में एक साथ अल सुबह धावा बोला है। रायपुर,बिलासपुर और दुर्ग समेत प्रदेश के अन्य जिलो में शराब घोटाले में दर्ज लोगों के ठिकानों के खिलाफ संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है। संयुक्त टीम ने सुबह करीब 5 से 6 बजे के बीच कार्रवाई को अंजाम दिया है। खबर लिखे जाने तक टीम बिलासपुर और मुंगेली जिले में भी लगातार कार्रवाई कर रही है।

एसीबी और आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरों यानी ईओडब्लू की संयुक्त टीम ने एक साथ प्रदेश के 13 ठिकानों में सुबह करीब 5 से 6 के बीच धावा बोला है। संयुक्त टीम ने एक साथ रायपुर,बिलासपुर,दुर्ग और मुंगेली समेत व्यापा्रियों के ठिकानों पर धावा बोला। है। कार्रवाई से प्रदेश में हलचल मच गयी है।

हर रातों को जबरदस्त बनाने के लिए इस्तेमाल करें।
15 दिनों में रिजल्ट देखेंगे
जानकारी के अनुसार बिलासपुर में संयुक्त टीम ने कोटा स्थित वेलकम डिस्लेरी में अल सुबह छापा मारा। खबर लिखे जाने तक संयुक्त टीम की कार्रवाई चल रही है। इसके अलावा मुंगेली जिले के सरगांव स्थित भाटिया डिस्लेरी पर संयुक्त टीम पहुंची है। दोनो ही जगह संयुक्त टीम कड़ी सुरक्षा के बीच कार्रवाई और जांच पड़ताल कर रही है।

एसीबी और ईओडब्लू की टीम कुम्हारी स्थित केडिया डिस्टलरी, रायपुर स्थित अनवर ढेबर, विवेका ढांड के अलावा बिलासपुर के अनिल टूटेजा के ठिकानों पर दबिश दी है।

बताते चलें कि सभी के खिलाफ शराब मामले को लेकर ईड़ी ने अपराध दर्ज किया है। पिछले महीने ही शराब विभाग के अधिकारियों समेत ढांढ और अनिल टूटेज समेत सभी पर एफआईआर दर्ज है। जैसा की कयास लगाया जा रहा था कि कार्रवाई होगी। रविवार की सुबह ठीक ऐसा ही हुआ है। जानकारी मिल रही है कि जल्द ही सयुक्त टीम अधिकारी के ठिकानों पर भी कभी भई धावा बोल सकती है।