IAS बनने झारखंड से गई सूरत, करने लगी सेक्सटॉर्शन, व्यापारी से लूटे 30 लाख; अब गिरफ्तार

0
258

मुंबई: झारखंड से आकर सूरत में रह रही एक महिला को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह महिला आईएएस बनने के लिए यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी कर रही है. लेकिन कंपटीशन की पढ़ाई छोड़ कर सेक्सटॉर्शन करने लगी. इसने अपने कुछ सहयोगियों के साथ मिलकर मुंबई के एक व्यापारी के बारे में डिटेल निकाला और फिर उसके साथ अश्लील चैट करने लगी. इसके बाद उसे ब्लैकमेल करके पिछले 14 महीने में 30 लाख रुपए लूट लिए. व्यापारी की पत्नी ने अपने पति की परेशानी की वजह जानने के लिए मुंबई के आरएके मार्ग पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई.

रफी अहमद किदवई मार्ग पुलिस थाने में पूछताछ में व्यापारी ने सेक्सटॉर्शन की बजाए एक्सटॉर्शन की कहानी बताई. व्यापारी ने बताया कि रकीबुल नाम के एक शख्स ने उनके फोन को हैक कर लिया है और उसके पास उसकी पत्नी के साथ की कुछ अंतरंग तस्वीरें और वीडियोज आ गई हैं, जिन्हें वो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है. यानी व्यापारी ने यह बात छुपा ली कि वो सेक्सटॉर्शन के मामले में फंस चुका है.

कहानी एक्सटॉर्शन की नहीं सेक्सटॉर्शन की थी, व्यापारी ने पुलिस से छुपाई थी
पुलिस ने तहकीकात करते हुए इस मामले में पांच लोगों को अरेस्ट किया. लेकिन इसमें एक भी शख्स रकीबुल नाम का नहीं पाया गया. अरेस्ट किए गए लोगों में लक्ष्मी मंडल, मौनी रॉय, चंद्रमणि सिंह, सोनू हेला, सूरज सिंह, शुभम राय के नाम सामने आए. इसमें लक्ष्मी मंडल ने पूछताछ में बताया कि वह सूरत में अपने पति के साथ रहती है और यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करती है.

ऐसे चल रहा था सेक्स चैट के बाद ब्लैकमेलिंग का खेल
मॉनी रॉय का ठिकाना कोलकाता में मिला. मॉनी रॉय का रजिस्ट्रेशन एक डेटिंग ऐप से जुड़ी कंपनी में कर्मचारी के तौर पर किया हुआ पाया गया. यहीं से मॉनी रॉय ने संबंधित बिजनसमैन के बारे में जानकारियां जुटाईं और लक्ष्मी और मॉनी ने मिलकर व्यापारी के साथ सेक्स चैट करना शुरू किया. फिर व्यापारी इनके सेक्सटॉर्शन के जाल में फंस गया और पिछले 14 महीने से ब्लैकमेल होता रहा.

 

इस काम में लक्ष्मी और मॉनी का बाकी आरोपी सहयोग कर रहे थे और वे सब इस ब्लैकमेलिंग से होने वाली कमाई में हिस्सेदार थे. पुलिस द्वारा मामले की छानबीन शुरू है. पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि जब व्यापारी की पत्नी ने आकर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई तो व्यापारी ने शिकायत में सही परेशानी क्यों नहीं बताई?