कोरबा। क्रिकेट का रोमांचक टूर्नामेंट आइपीएल शनिवार से शुरू हो रहा है। क्रिकेट शुरू होने से पहले बुकी सक्रिय हो गए है। खबरीलाल की मने तो शहर के पुराने सटोरिये अपने ग्राहकों को बाकायदा बहार बैठे बुकी का नंबर भेज रहे है। जिससे सेफ गेम खेला जा सके। बहरहाल उर्जाधानी के ऊर्जावान सटोरियों की बल्ले बल्ले हो गई है।
आईपीएल के रोमांच के साथ शहर में सट्टा बाजार भी सज गया है। सट्टा माफियाओं ने अनेक स्थानों पर अपने गुर्गे फिट कर दिए हैं। इस कारोबार में व्यापारियों और युवा पीढ़ी का जोर ज्यादा है। सट्टा माफियाओं ने अपना पूरा सेटअप तैयार कर लिया है। मैच में रुपये लगाने वालों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए गली-मुहल्ले में सट्टा माफिया सक्रिय हो गए हैं, जो सट्टा लगवाने के काम को बखूबी से अंजाम देंगे। शहर के तमाम पॉश इलाकों और घनी आबादी वाले इलाकों में सट्टाबाजी खेल खेलने और खिलाने वाले तैयार हैं।
बड़े बुकी बाहर, एजेंट हवाला के जरिए पहुंचाते हैं पैसा
कोरबा के कई बड़े बुकी रायपुर चले गए हैं। वहां बड़े होटलों में ठहरकर रायपुर में सट्टा संचालित कर रहे हैं। रायपुर में मोबाइल एप के जरिए लाइन देते हैं और उससे बुकिंग लेते हैं। सट्टे की राशि को इकट्ठा करके दूसरे शहर में बैठे बुकी तक पहुंचाने के लिए कलेक्शन एजेंट पूरी राशि किसी बड़े व्यापारी के दुकान में छोड़ता है। कारोबारी हवाला के जरिए बुकी तक पूरी रकम पहुंचाता है। मिली जानकारी के अनुसार शहर में आइपीएल मैच के दौरान सट्टा लगाने वाले कई एजेंट ऐसे हैं, जिनका अपराधी किस्म के लोगों से कनेक्शन है। ये एजेंट अपराधी किस्म के लोगों के जरिए ही पैसा वसूली करते हैं।