Friday, March 29, 2024
Homeछत्तीसगढ़Jain Couple Murder Solved : फांसी की सजा सुनते ही कटघरे में...

Jain Couple Murder Solved : फांसी की सजा सुनते ही कटघरे में बेहोश हत्यारा बेटा…फिर

दुर्ग। Jain Couple Murder Solved : जैन दंपत्ति हत्या मामले में बेटे को कोर्ट ने फांसी की सजा हुई है। 2018 में दुर्ग में जैन दंपत्ति हत्याकांड हुआ था, जिसमें बेटे संदीप जैन पर गोली मारकर अपने मां-पिता की हत्या का आरोप था। कोर्ट ने 5 साल बाद इस प्रकरण में सजा का ऐलान किया है। जिसमें बेटे संदीप जैन को फांसी की सजा सुनायी गयी है। फांसी की सजा सुनते ही बेटा संदीप कटघरे में ही बेहोश हो गया। कोर्ट ने इस मामले में कारतूस सप्लाई करने और हत्या में सहयोग करने वाले दो आरोपियों को भी 5-5 साल की सश्रम कैद की सजा सुनायी है।

सहयोगी दोनों आरोपियों को भी 5-5 साल सश्रम कारावास

आपको बता दें कि वर्ष 2018 में हुए दोहरे हत्याकांड की चर्चा पूरे देश मे थी। एक जनवरी 2018 को तड़के नगपुरा पार्श्वनाथ तीर्थ के ट्रस्टी रावलमल जैन व उनकी पत्नी सुरजी देवी जैन की उनके गंजपारा स्थित निवास में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद मामले की जांच में जुटी दुर्ग पुलिस ने रावलमल जैन के बेटे संदीप जैन को ही हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था। इस मामले में यह भी सामने आया था कि आरोपी बेटे के द्वारा हत्या में यूज़ की हुई पिस्तौल और कारतूस शैलेन्द्र सिंह सागर और भगतसिंह गुरुदत्ता ने सप्लाई की थी। इन दोनों आरोपियों को भी 5-5 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई है ।

नगपुरा तीर्थ के ट्स्र्टी रावलमल जैन व उसकी पत्नी सूरजी देवी की हत्या 1 जनवरी 2018 को हुई थी। सुबह 5.45 बजे घटना की जानकारी आरोपी संदीप जैने के भांजे सौरभ ने सिटी कोतवाली पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने गंजपारा स्थित जैन निवास से शव बरामद किया और संदीप जैन को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस ने जिस पिस्टल से हत्या हुई थी उसे संदीप का बताया था। पिस्टल व बुलेट को घर के पीछे खड़े एक मालवाहक वाहन के डाले से बरामद (Jain Couple Murder Solved) किया था। पुलिस ने अभियोग पत्र में खुलासा किया है कि आरोपी ने हत्या करना स्वीकार किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments