Victim's family: Made hostage by tying tape in the mouth of woman and girl, then did this work in turn, sensation in the area due to the incident
Victim's family
कांकेर। Kanker News : हार्ट अटैक से पिता की मौत बताकर शव को गांव से कांकेर लाकर दफनाने वाले बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई मृतक की बेटी की शिकायत पर की। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विकासखंड कांकेर के ग्राम मोदे में सात जून को आरोपित बेटे सुनील पटेल ने ही अपने बुजुर्ग पिता बजरू राम पटेल को धक्का-मुक्की कर मार डाला।
एक बुजुर्ग की मौत हुई थी। जिसे उसके सगे बेटे ने ही मार कर हार्ट अटैक होना बताकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। आरोपित ने अपने पिता को धक्का मुक्की कर मार दिया और हार्ट अटैक बताकर शव का को कांकेर लाकर दफन कर दिया। बेटी की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर दफन शव को निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
दरअसल सात जून को कोरर थाना अंतर्गत मोदे निवासी बजरू राम पटेल की मृत्यु हुई थी। मृतक के बेटे सुनील पटेल ने हार्ट अटैक से मृत्यु होना बताकर शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। गौरतलब हो कि मृतक बजरू राम पटेल मतांतरित था।
गांव वालों के विरोध के बाद मृतक के बेटे ने शव को कांकेर हाउसिंग बोर्ड कालोनी ईमलीपारा में लाकर दफन कर दिया। मृतक बजरू राम की बेटी ने जानकी बाई निवासी ग्राम पलना जिला कोंडागांव को मिलने के बाद वह ग्राम मोदे पहुंची लेकिन तब तक शव का अंतिम संस्कार हो चुका था।
कांकेर एसडीओपी मोहशीन खाना ने बताया कि थाना कोरर क्षेत्र अंतर्गत हत्या का मामला दर्ज किया गया है। मृतक की पुत्री जानकी बाई पटेल ने मामला दर्ज कराया है। उसके भाई ने बुजुर्ग पिता को मार-पीट करता था। जिससे उसकी मौत होना बताया है। गांव वालों को बिना सूचना दिए भ्रमित कर शव का अंतिम संस्कार कर दिया। आरोपित के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर गिरफतार किया गया है।

बेटी ने पुलिस अधीक्षक से की थी शिकायत

मृतक की बेटी जानकी बाई ने 15 जून को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँच पिता की हत्या को लेकर शिकायत की थी। मोदे निवासी मृतक के भाई सगनूराम पटेल ने बताया कि उनके भाई बजरूराम पटेल ने दो शादी की थी पहली पत्नी की एक बेटी जानकी बाई पटेल है। जिसकी शादी विश्रामपुरी के पलना में हुई है। पहली पत्नी की मौत के बाद उसने दूसरी शादी कुमारी बाई से किया और जिससे तीन संतान सुनील कुमार, अंजू और सुनीता है।
कुमारी बाई और इसकी तीनों संतान ने इसाई धर्म अपना लिया है। जिसके चलते भाई बजरूराम जो शराब पीता था। वह शराब के नशे में ईसा मसीह को लेकर कुछ न कुछ बोलता रहता था। इससे उसकी पत्नी व बच्चे नाराज हो जाते थे। उनका स्वास्थ्य ठीक था और 7 जून को उनके मरने की खबर उसके बेटे ने परिजनों को दी और कहा कि हार्ट अटैक से मौत हुई है।
गांव वालों के विरोध करने पर उसके धर्म के के साथी पहुंचकर शव को लेकर चले गए। उसके बाद ईमलीपारा में शव को दफनाया गया था। यहाँ भी शव को दफनाने को लेकर विवाद हुआ था और पार्षद ने भी इस मामले की शिकायत किया था।

बाप का चेहरा भी नहीं देख पाई

मृतक की बेटी जानकी बाई पटेल ने बताया कि उसकी शादी ग्राम पलना में हुई है। पिता की मौत की खबर मिलने पर देखने आई पर उनका चेहरा भी नहीं देख पाई और हत्या कर उसके भाई ने शव को दफना दिया। उसने कोरर थाने को लिखे आवेदन में बताया है कि उसके पिता की हत्या सुनील पटेल ने 7 जून को दोपहर को डेढ़ बजे की है। जिसकी जांच करने कोरर थाना व पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत की गई थी।
  • RO12618-2