Korba Collector : प्रत्याशी के रूप में रिटर्निंग अधिकारी ने परखी तैयारी

0
266

कोरबा। Korba Collector : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  सौरभ कुमार ने आज विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत आवश्यक तैयारियों के संबंध में निर्धारित नाम-निर्देशन हेतु निर्धारित कक्ष रामपुर, कोरबा, कटघोरा, पाली-तानाखार का अवलोकन किया। इस दौरान कलेक्टर ने सभी कक्ष में रिटर्निंग अधिकारी को प्रत्याशी के रूप में आवेदन देकर और कार्य में लगे सहायक अधिकारियों-कर्मचारियों से सवाल कर निर्वाचन की तैयारियों को परखा। इस दौरान उन्होंने नाम-निर्देशन कक्ष में आवेदन जमा करने के दौरान प्रत्याशियों और आर.ओ. के बीच सुविधाजनक दूरी निर्धारित करने, सहयोगी कर्मचारियों द्वारा निर्धारित रजिस्टर का संधारण करने तथा प्रस्तावकों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

 कोरबा जिले के सभी चार विधानसभा क्षेत्र रामपुर, कोरबा, कटघोरा, पाली-तानाखार में निर्वाचन हेतु नाम-निर्देशन की प्रक्रिया 21 अक्टूबर से प्रारंभ होगी। कलेक्ट्रेट में सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के नामांकन के लिए अलग-अलग कक्ष निर्धारित किए गए हैं। रामपुर, कोरबा और पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र का नामांकन कलेक्ट्रेट के भू-तल में और कटघोरा विधानसभा क्षेत्र का नामांकन कलेक्ट्रेट के प्रथम तल में निर्धारित किया गया है। कलेक्टर ने नाम-निर्देशन कक्ष में रिटर्निंग अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा सहयोग हेतु अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों के बैठने की व्यवस्था एवं उनके कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने नामांकन के लिए आने वाले प्रत्याशियों और प्रस्तावकों को दी जाने वाली जानकारी तथा उनसे आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया को स्वयं जांच कर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर ने चारों विधानसभा क्षेत्र के व्यय अवलोकन टीम के कक्ष का भी अवलोकन किया और प्रत्याशियों द्वारा व्यय संबंधी जानकारी को रजिस्टर में संधारण करने संबंधी जानकारी ली। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सौरभ कुमार ने जीएसटी भवन में वीडियो अवलोकन कक्ष और मीडिया अनुप्रमाणन और अनुवीक्षण कक्ष का अवलोकन किया। कलेक्टर ने यहां फ्लाईंग स्क्वॉड सहित अन्य टीम के द्वारा की जाने वाली वीडियोग्राफी का वीडियो समय पर अपलोड कराने और प्रत्याशियों द्वारा किए गए खर्च आदि की जांच कर व्यय टीम को प्रेषित करने संबंधी निर्देश दिए। इसी तरह एमसीएमसी टीम द्वारा प्रतिदिन जिले के अखबारों, सोशल मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रसारित एवं प्रकाशित प्रत्याशियों के समाचार, पेड न्यूज, विज्ञापन आदि पर पारखी नजर रखने तथा रिपोर्ट बनाकर अपने प्रभारी अधिकारियों को अग्रेषित करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने नाम-निर्देशन प्रक्रिया से पूर्व कलेक्ट्रेट परिसर से 100 मीटर की दूरी पर बैरिकेडिंग, चेकपोस्ट, पार्किंग व्यवस्था, अधिकारियो-कर्मचारियों के आने-जाने की व्यवस्था के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ  विश्वदीप, अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार साहू, दिनेश कुमार नाग, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सीमा पात्रे सहित पीडब्ल्यूडी के अधिकारी उपस्थित थे। इससे पूर्व अतरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, अपर कलेक्टर, लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों ने भी आवश्यक व्यवस्था के सम्बंध में निर्देश दिए