Saturday, July 27, 2024
HomeकोरबाKorba : फुटपाथ पर लगा है बाजार, निगम प्रशासन ने किया खबरदार.....

Korba : फुटपाथ पर लगा है बाजार, निगम प्रशासन ने किया खबरदार.. खुद हटा लें दुकानदार नहीं तो कार्यवाही करेगी सरकार…

कोरबा। अपने दुकानों की दुकानदार फुटपाथ पर सजाकर सड़क की सूरत बिगाड़ने पर तुले दुकानदारों पर अर्से बाद निगम प्रशासन ने नजर तिरछी की है। सरकार बदलने के बाद एक्टिव मोड पर आए अफसरों ने अल्टीमेटम जारी किया है। अगर तीन दिन में फुटपाथ खाली न किया तो निगम अमला पहुंचकर कार्रवाई करेगा और इस कब्जे को खाली कराया जाएगा।

फुटपाथ पर दुकान सजाने वालों पर निगम प्रशासन कार्रवाई का डंडा चलाने की तैयारी कर रहा है। सरकार बदलने के बाद पहली बार निगम के अफसर एक्टिव दिखाई दिए हैं। नगर निगम ने कोरबा के पुराना बस स्टैंड मुख्य मार्ग के फुटपाथ पर लगे ठेले और दुकानों को हटाने के लिए पत्र जारी करते हुए 3 दिन का अल्टीमेटम दिया है। इस बेदखली आदेश के बाद ठेला को दुकान बनाने वाले कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। उल्लेखनीय होगा कि प्रदेश में सरकार बदलते ही सड़क पर दुकान सजाकर ट्रैफिक जाम करने वाले कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई का बुलडोजर चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में नगर पालिक निगम कोरबा ने पुराना बस स्टैंड मुख्य मार्ग पर फुट पाथ पर बने ठेला नुमा गुमटियों को पक्का कर अन्य दुकानदारी चलाने वाले कारोबारियों को धारा 302 ( 2) के तहत नोटिस जारी किया गया है। जारी नोटिस में 3 दिन के भीतर कब्जा हटाने कहा गया है। दिए गए वक्त में दुकान न हटाने पर निगम खुद बेदखली की कार्रवाई कर सकती है। बहरहाल निगम के नोटिस जारी होने के बाद सड़क पर दुकान सजाने वाले कारोबारी में लम्बे समय बाद हड़कंप मच गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments