Leader in Korba: Kawasi Lakhma-Nandkumar Sai reached Korba by helipad...Congressmen warmly welcomed
Leader in Korba

कोरबा। Leader in Korba : बुधवारी स्थित आदिवासी शक्तिपीठ में आयोजित आदिवासी महापंचायत में शामिल होने प्रदेश के आबकारी व वाणिज्यिक कर मंत्री कवासी लखमा कोरबा पहुंच चुके है। उनके साथ आतिदवासी नेता नंदकुमार साय भी पहुंचे हुए है।

एनसीडीसी स्कूल स्थित हेलीपेड पर उनका हेलीकाॅप्टर उतरा इस दौरान राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल समेत अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद रहे जिन्होंने दोनों ही मुख्य अतिथियों का जोरदार स्वागत किया। दोनों ही नेता अदिवासी शक्तिपीठ में बने नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करेंगे इसके साथ ही आदिवासी महापंचायत के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

  • RO12618-2