चंद्रपुर। Lightning Strike in Coal Mine : महाराष्ट्र से मिली एक सनसनीखेज खबर के अनुसार, यहां के चंद्रपुर जिले में कोयला खदान में काम करते समय बिजली गिरने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई है।
वहीं मजदूर पर बिजली गिरने का यह भयंकर दृश्य CCTV कैमरे में कैदहो गया है। मंगलवार दोपहर को हुए हादसे के दौरान मृतक WCL भद्रावती तालुका में माजरी कोयला खदान में अपना काम कर रहा था। मामले पर मिली जानकारी के अनुसार, इस मृतक मजदूर की पहचान बिहार के भोजपुर जिले के नारायणपुर में रहने वाले बाबू धनकुमार यादव (36) के रूप में हुई है। खबर के अनुसार उक्त मजदूर WCL के माजरी क्षेत्र में नागलोन खदान क्षेत्र में ओवरबर्डन ट्रांसपोर्टर थे। वहीं बीते मंगलवार दोपहर करीब 2.30 बजे वे नागलोन खदान से गुजर रहे थे। तभी इसी दौरान उस पर बिजली गिर गई, (Lightning Strike in Coal Mine) जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने घटना पर अपना मामला दर्ज कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।चंद्रपूर जिल्ह्यातील वेस्टर्न कोलफिल्ड्स लिमिटेड(WCL) ही कंपनी भद्रावती तालुक्यातील माजरी कोळसा खाणीत काम करत असताना वीज पडून एका मजुराचा मृत्यू झाला आहे.
— 𝐂𝐡𝐚𝐧𝐝𝐫𝐚𝐩𝐮𝐫 𝐔𝐩𝐝𝐚𝐭𝐞𝐬 (@ChandaUpdates) April 26, 2023
दृश्य सीसीटीव्ही कॅमेऱ्यात कैद झाले आहे.#chandrapur #चंद्रपूर #महाराष्ट्र #CCTV #lightening pic.twitter.com/NgRpVHp22B
Recent Comments