Lightning Strike in Coal Mine: Seen in the picture – Lightning fell like this… Painful death of the laborer… See VIDEO
Lightning Strike in Coal Mine
चंद्रपुर। Lightning Strike in Coal Mine : महाराष्ट्र से मिली एक सनसनीखेज खबर के अनुसार, यहां के चंद्रपुर जिले में कोयला खदान में काम करते समय बिजली गिरने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं मजदूर पर बिजली गिरने का यह भयंकर दृश्य CCTV कैमरे में कैदहो गया है। मंगलवार दोपहर को हुए हादसे के दौरान मृतक WCL भद्रावती तालुका में माजरी कोयला खदान में अपना काम कर रहा था। मामले पर मिली जानकारी के अनुसार, इस मृतक मजदूर की पहचान बिहार के भोजपुर जिले के नारायणपुर में रहने वाले बाबू धनकुमार यादव (36) के रूप में हुई है। खबर के अनुसार उक्त मजदूर WCL के माजरी क्षेत्र में नागलोन खदान क्षेत्र में ओवरबर्डन ट्रांसपोर्टर थे। वहीं बीते मंगलवार दोपहर करीब 2.30 बजे वे नागलोन खदान से गुजर रहे थे। तभी इसी दौरान उस पर बिजली गिर गई, (Lightning Strike in Coal Mine) जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने घटना पर अपना मामला दर्ज कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
RO - 12460/ 2 RO - 12460/ 2