Meeting : District Panchayat's general administration committee meeting concluded
Meeting
कोरबा। Meeting : जिला पंचायत सामान्य प्रशासन समिति की बैठक जिला पंचायत सभागार में हुई। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर, जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर की उपस्थिति रहे।
बैठक में जिला पंचायत द्वारा जून 2022 से जनवरी 2023 तक के विभिन्न योजना अंतर्गत आय-व्यय की जानकारी सदन के पटल पर रखी गई। सामान्य प्रशासन समिति की बैठक में जून 2022 से जनवरी 2023 के आय-व्यय का अनुमोदन सभी सदस्यों की सहमति से किया गया।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष रीना जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य गणराज सिंह कंवर, प्रेमचंद पटेल, संदीप कंवर, रामनारायण उरैती, गोदावरी राठौर, रामेश्वरी जगत, नीलिमा धृतलहरे, उर्मिला मरकाम, प्रीति कंवर, कमला देवी राठिया, जनपद पंचायत अध्यक्ष कोरबा हरेश कंवर, जनपद पंचायत अध्यक्ष पोड़ी-उपरोड़ा संतोष पेंद्रो, जनपद पंचायत कटघोरा अध्यक्ष लता कंवर, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद राठौर, विधायक प्रतिनिधि रामनारायण शराफ सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद (Meeting) रहे।
RO - 12460/ 2 RO - 12460/ 2