रायपुर। OMG BIG NEWS : छत्तीसगढ़ में सेंट्रल जीएसटी और सेंट्रल एक्साइज की टीमों ने 16.94 करोड़ की हेराफेरी के मामले में सौरभ अग्रवाल के नाम के एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। सौरभ अग्रवाल ने मेसर्स यूनाइटेड इस्पात के नाम से फर्जी फर्म बनाया।
इसके जरिए ओडिशा और छत्तीसगढ़ की गई फर्मों से 15.32 करोड़ का नकली कर्ज लिया और माल सप्लाई किए बिना 16.94 करोड़ की फर्जी बिलिंग कर दी। सौरभ अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया। सौरभ अग्रवाल को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने 14 दिनों का रिमांड मंजूर किया है।
जांच से इस बात का खुलासा हुआ है कि मैसर्स यूनाइटेड इस्पात के नाम से फर्जी फर्म के निर्माण और संचालन के पीछे मास्टरमाइंड सौरभ अग्रवाल है। मैसर्स यूनाइटेड इस्पात ने ओडिशा और छत्तीसगढ़ में स्थित विभिन्न फर्मों से 15.32 करोड़ रुपये का नकली इनपुट टैक्स क्रेडिट लिया और किसी भी प्रकार के माल और सेवाओं की आपूर्ति किए बिना अन्य फर्मों को 16.94 करोड़ रुपये का नकली क्रेडिट पारित किया।
सौरभ अग्रवाल सभी गतिविधियों को संचालित कर रहा था और फर्जी लेनदेन का मुख्य लाभार्थी पाया गया। जिसके बाद सौरभ अग्रवाल को आज बुधवार को केंद्रीय जीएसटी टीम ने सीजीएसटी अधिनियम 2017 की धारा 69 (1) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया और अदालत के समक्ष (OMG BIG NEWS) पेश किया। जहां माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने आरोपित को 14 दिनों की रिमांड मंजूर की है ।