Friday, March 29, 2024
HomeUncategorizedMurder of Son : यहां रिश्तों का कोई मोल नहीं…माता-पिता ने ही...

Murder of Son : यहां रिश्तों का कोई मोल नहीं…माता-पिता ने ही बेटे को पीट-पीटकर मार डाला…इस जिले की घटना

रायगढ़। Murder of Son : बेटे से विवाद के बाद दंपति ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस से बचने के डर से पति पत्नी ने शव  को रोड़ किनारे फेंक दिया, ताकि लोगों को लगे की एक्सीडेंट से युवक की मौत हुई है। पुलिस ने जांच के बाद दंपति को गिरफ्तार कर लिया है। ये पूरा मामला लैलूंगा थाना के लोहडापानी लकरा टोकरी का है।

6 अप्रैल को युवक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला

दरअसल, पिछले माह 6 अप्रैल को थाना लैलूंगा अंतर्गत लोहडापानी लकरा टोकरी रोड के पास एक युवक का शव कच्ची सड़क किनारे पड़ा मिला था। मृतक की शिनाख्त टेकमणी पैंकरा पिता कुहूरू सिंगार 18 वर्ष निवासी लोहडापानी गोठानडांड के रूप में की गई थी। घटना को लेकर मृतक के मामा अशोक कुमार पैंकरा ने बताया था कि टेकमणी पैकरा (मृतक) कोतबा हॉस्टल में रहकर कक्षा ग्यारहवीं में पढ़ाई करता था। 5 अप्रैल को हॉस्टल से घर आया था और शाम 4-5 बजे करीब घर की मोटरसाइकिल लेकर घूमने निकला था। दूसरे दिन सुबह टेकमणी पैकरा की मां उसे खोजने निकली तो टेकमणी का शव माड़ो गुफा रास्ता मोड़ के पास सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला उसके सिर और शरीर में चोट लगी हुई थी।

घटना को लेकर मृतक के माता-पिता द्वारा भी टेकमणी की मृत्यु रोड एक्सीडेंट से होना बताए। घटना को लेकर थाना लैलूंगा में बारीकी से निरीक्षण कर चोट मौके पर पड़ी बाइक और शव की स्थिति संदेहास्पद प्रतीत हुई। लैलूंगा पुलिस द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते पीएम रिपोर्ट मंगाई गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर पीएमकर्ता डॉक्टर द्वारा मृतक की मृत्यु हत्या बताते हुए गला दबाने से मृत्यु की बात सामने आई।

शुरू में दोनों पुलिस को करते रहे गुमराह

पुलिस ने मृतक के माता-पिता से संदेह के आधार पर पूछताछ की। शुरू में तो दोनों पुलिस को गुमराह करते रहे। कड़ाई से जब पूछताछ की गई तो बताए कि 5 अप्रैल को टेकमणी हास्टल से घर आया था। इसके बाद मोटरसाइकिल से कहीं निकला हुआ था, देर घर लौटा, इस बात को लेकर मां ने पढ़ाई लिखाई करते नहीं हो केवल घूमा करते हो कहकर डांट डपट की। जिस पर टेकमणी अपनी मां से झगड़ा विवाद करने लगा।

पिता ने भी डांटा तो दोनों से पुत्र विवाद करने लगा। इसी बीच कुहूरू सिंगार डंडा उठाकर टेकमणी की जमकर पिटाई कर दी। सिर में चोट लगने से टेकमणी की मौके पर ही मौत हो गई। बेटे की मौत के बाद पति-पत्नी डर गए और पुलिस से बचने शव को बोरे में भरकर घर के पीछे कोलाबारी होते हुए मोटरसाइकिल में टोंगरी रोड मोड के पास फेंक दिए, ताकि लोगों को रोड एक्सीडेंट लगे।

घटना के बाद दोनों ने लकड़ी के डंडा और बोरा को आग में जलाकर राख कर दिया। जमीन में गिरे खून के छिंटों को छुपाने के लिए लीपा पोती के साथ जमीन की हल्की खुदाई (छिलाई) कर (Murder of Son ) दिये थे। घटना में आरोपियों के विरुद्ध पाए गए साक्ष्य के आधार पर आरोपी कुहूरू सिंगार 45 साल, करमवती पैंकरा 40 साल दोनों के खिलाफ (धारा 302,201,34 IPC) में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments