कोरबा। Pali Tanakhar MLA : पाली तानाखार विधायक मोहित केरकेट्टा ने रविवार को शुक्लखार में आयोजित बिंझवार समाज के जिला स्तरीय सम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने समाज को शशक्त और शिक्षित बनाने की बात कहते हुए कहा कि भले ही एक रोटी कम खाओ लेकिन बच्चों को जरूर पढ़ाओ। श्री केरकेट्टा ने यह भी कहा की आज समाज को एकजुट होकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है।
बता दें कि पालीताना खार विधायक व मुख्यमंत्री (Pali Tanakhar MLA) अधोसंरचना के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा मोहित राम अपने सघन दौरा कार्यक्रम के तहत विधायक पाली ब्लाक के ग्राम पंचायत शुक्लाखार में बिंझवार समाज के जिला स्तरीय सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम में शामिल होकर समाज को जागरूक और एकजुट कर आगे बढ़ने की बात कही। उसके बाद पाली ब्लॉक के ग्राम पंचायत लाफा में मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के भेंट मुलाकात कार्यक्रम का जायजा लिया। विधायक ने अपने दौरा कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए ग्राम पंचायत सिल्ली में आयोजित निज नाम साहेब के कार्यक्रम में शामिल हुए।कार्यक्रम में विधायक के साथ मे प्रतिनिधि अनिल गुप्ता पत्रकार कमल वैष्णव, (Pali Tanakhar MLA) मनी दास ,पुनिदास , ग्रामीण क्षेत्र के समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।