रायपुर: छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय यानी ED की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है. इस बीच रायगढ़ जिले से खबर आ रही है कि ED ने जिले के सबसे बड़े कोल ट्रांसपोर्टर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. हालाँकि अभी इसकी औपचारिक पुष्टि नहीं हुई है. विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो ED की टीम फिलहाल कोल कारोबारी से पूछताछ कर रही है. संभवतः पूछताछ के बाद ही मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है.