शक्ति सिंह नामक यूजर ने ऐसे ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा- ग्रेटर नोएडा की नामी यूनिवर्सिटी में अश्लीलता की सारी हदें पार, सरेआम किसिंग और अश्लील हरकतों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। वायरल वीडियो हम इसकी पुष्टि नहीं करते बता दें कि पिछले दिनों दिल्ली की मेट्रो ट्रेन के अंदर अश्लील हरकत करते कई वीडियो वायरल हुए थे। अब राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के एक यूनिवर्सिटी परिसर में अश्लील हरकत करते स्टूडेंट्स का वीडियो खूब वायरल (Shameful VIDEO) हो रहा है।Greater Noida Video Viral : ग्रेटर नोएडा की नामी यूनिवर्सिटी में अश्लीलता की सारी हदें पार, सरेआम किसिंग और अश्लील हरकतों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
— Shakti Singh/शक्ति सिंह (@singhshakti1982) May 20, 2023
वायरल वीडियो हम इसकी पुष्टि नहीं करते pic.twitter.com/3RzSCEQzvl
नोएडा। Shameful VIDEO : सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में लड़का-लड़की अश्लील हरकत करते दिखाई दे रहे हैं। मामला नोएडा के एक नामी यूनिवर्सिटी का बताया जा रहा है। वीडियो में विश्वविद्यालय के छात्र और छात्रा एक दूसरे को जकड़कर चुंबन करते दिखाई दे रहे हैं।
वायरल वीडियो में एक कपल यूनिवर्सिटी के अंदर किसिंग कर रहा है। साथ ही अश्लील हरकत भी की जा रही है। दोनों की वीडियो किसी ने चुपके से बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी। वीडियो यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। theduniyadari.com वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।