Sad News: Student who got A+ died in the hospital 2 days before the release of the result… Education Minister's eyes were filled with tears while announcing the results
Sad News

तिरुवनंतपुरम। Sad News : केरल के तिरुवनंतपुरम में 10वीं क्लास में A+ कैटेगरी पाने वाले स्टूडेेंट ने रिजल्ट से दो दिन पहले अस्पताल में दम तोड़ दिया। लेकिन वह 6 लोगों को अंगदान करके नई जिंदगी दे गया। अपने 16 के बेटे के अंगदान का फैसला उसके पिता बिनीश कुमार और मां रजनीश ने लिया था। जरूरतमंदों को अंग ट्रांसप्लांट भी कर दिए गए हैं।

स्टूडेंट का नाम बीआर सारंग था। वह गवर्नमेंट बॉयज हायर सेंकडरी स्कूल एटिंगल में पढ़ता था। वह फुटबॉल खेलते समय घायल हो गया था। मामूली चोट आई थी। इलाज के लिए मां उसे हॉस्पिटल ले गई। लौटते समय वह वडक्कोट्टुकव में कुनंथुकोणम पुल के पास ऑटो से उछलकर नीचे गिर गया जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। वह कोमा में चला गया।

17 मई को उसकी अस्पताल में मौत हो गई। दो दिन बाद 19 मई को उसका रिजल्ट आया। नतीजा घोषित करते समय शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी की आंखें भर (Sad News) आईं। उन्होंने कहा- बीआर सारंग ने टॉप ग्रेड हासिल किया है, जिसकी हाल ही में एक दुर्घटना में मौत हो गई। उन्होंने कहा कि उसके अंगदान करने के परिवार के फैसले से लोगों को समाज सेवा का प्रोत्साहन मिलेगा।

RO - 12460/ 2 RO - 12460/ 2