SP Candidate : सपा ने कैराना सीट से इकरा हसन को दिया लोकसभा का टिकट, जानें उनके बारे में सबकुछ

0
314
इकरा हसन
इकरा हसन

SP Candidate List: सपा ने मंगलवार (20 फरवरी) को लोकसभा चुनाव के लिए पांच उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की. इसमें कैराना लोकसभा सीट से इकरा हसन को टिकट दिया गया है. ये वही सीट है जिस पर सपा और जयंत चौधरी की आएएलडी में पेंच फंस गया था. दरअसल, नाहिद हसन को सपा ने 2022 में कैराना विधानसभा से चुनाव लड़ाया था.

कौन हैं इकरा हसन?

इकरा हसन नौ सालों से कैराना क्षेत्र की राजनीति में सक्रिय हैं. वो पूर्व सांसद तबस्सुम हसन की बेटी हैं. कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन उनके बड़े भाई हैं. इकरा हसन ने लंदन की यूनिवर्सिटी से कानून की शिक्षा हासिल की है. उन्होंने वहां से एलएलएम किया है.