पटवारी को घूस देने के लिए सरगुजा कलेक्टर से मांगा 8500 रुपया उधार, फिर हुआ ये…

0
42

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक शख्स ने कलेक्टर से पटवारी को रिश्वत देने के लिए 8500 रूपये उधार मांगा है. पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि पटवारी की ओर से रिश्वत की मांग करते हुए उसे पिछले काफी दिनों से परेशान किया जा रहा है.

दरअसल, सरगुजा कलेक्टर के जनदर्शन में आज एक व्यक्ति ने पटवारी को रिश्वत देने के लिए 8500 रुपए उधारी के लिए आवेदन दिया है. पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि पटवारी के द्वारा रिश्वत की मांग करते हुए उसे पिछले काफी दिनों से परेशान किया जा रहा था. उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उसके द्वारा कलेक्टर सरगुजा आवेदन किया गया है.

मजदूरी करके पैसा वापस कर दूंगा…’

पीड़ित का कहना है कि उसे अगर उधार पैसा मिलता है तो वह कलेक्टर को एक महीने के अंदर मजदूरी करके पैसा वापस कर देगा. वहीं ऐसा मामला सामने आने के बाद सरगुजा राजस्व विभाग की पोल खोल एक बार फिर खुल गई है.

‘दस हजार मांग रहा है पटवारी’

अंबिकापुर के मोमिनपुरा निवासी मुस्तकीम खान ने आज कलेक्टर जनदर्शन में एक आवेदन दिया, जिसमें उसने अपनी परेशानी का उल्लेख करते हुए कलेक्टर सरगुजा को बताया कि अम्बिकापुर पटवारी श्रवण के द्वारा जमीन का नक्शा काटने के एवज में दस हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है. उसने ढाई हजार रुपए तो दे दिया है, लेकिन उसके पास पैसे कम पड़ रहे हैं. ऐसे में उसने कलेक्टर से एक महीने के लिए 8500 रूपये उधार में मांगे हैं. पीड़ित का कहना है कि वह मैकेनिक का काम करता है और धीरे-धीरे कलेक्टर के द्वारा उधार में मिलने वाले पैसे को वह पटा देगा.

क्या बोले अधिकारी? 

वहीं इस मामले अम्बिकापुर एसडीएम फगैस सिंह का कहना है कि आज कलेक्टर जनदर्शन में पटवारी के द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत की गई है. मामला उनके संज्ञान में है. इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जांच के पश्चात दोषी पर कार्रवाई की जाएगी.