ट्रांसपोर्टर के सूने मकान में लाखों की चोरी, रायपुर से लौटे तो टूटा मिला ताला

0
50

बिलासपुर– राजकिशोर नगर निवासी ट्रांसपोर्टर बी दिवाकर राव की शिकायत पर सरकंडा पुलिस अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही है। राजकिशोर नगर निवासी ट्रांसपोर्टर बी दिवाकर राव (29) अपने परिवार के साथ दो नवंबर की शाम निजी काम से रायपुर गए थे। उन्होंने अपने घर के मेन गेट पर ताला लगाकर छोड़ा था।

तीन नवंबर की सुबह करीब सात बजे जब वे वापस लौटे और ताला खोलकर अंदर गए, तो घर का दृश्य देखकर हैरान रह गए। मेन गेट के अंदर सोफा दरवाजे के पीछे अटका हुआ था, जिसे धक्का देकर अंदर जाने पर पाया कि अलमारी का लाक तोड़कर कीमती सोने चांदी के गहने व नकद समेत लगभग डेढ़ लाख से अधिक के सामान चोरों ने पार कर दिए हैं। पीड़ित ने चोरी होने की जानकारी लगते ही सरकंडा थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई।

ये सामान हुए चोरी

पीड़ित बी दिवाकर राव ने अपनी शिकायत में बताया कि चोरों ने अलमारी से सोने-चांदी के आभूषणों में चोरी हुए सामान में चांदी की भगवान की मूर्तियां, चांदी के पांच सिक्के, पूजा की चांदी की दो थाली, दो दीये, बच्चों के लिए चांदी का कड़ा, सोने का एक लाकेट, सोने की एक बाली, व कान की एक जोड़ी बाली शामिल हैं। इसके साथ ही आलमारी में रखे नकद 50 हजार रुपये भी चोरी हो गए। पीड़ित ने बताया कि घर में रखे अन्य कीमती सामान को भी चोरों ने पार कर दिया है।