वाराणसी : उत्तरप्रदेश के वाराणसी में गेस्ट हाउस में रुके छात्राओं के कपड़े बदलने का वीडियो बनाए जाने का मामला सामने आया है. मामले का खुलासा तब हुआ, जब कोलकाता से आई छात्राएं गेस्ट हाउस के डॉरमेट्री में कपड़े बदल रही थीं. इसी दौरान कुछ युवतियों को शक हुआ, तो उन्होंने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी और मौके पर बुला लिया.
READ MORE : वायरल VDO : चौकी प्रभारी पर नाबालिग-प्रताड़ना का आरोप.. न्यू कोरबा हॉस्पिटल प्रबंधन के सामने यक्ष प्रश्न.. कनेक्शन महासमुंद तक…
छात्राओं की शिकायत पर मौके पर पहुंची पुलिस ने डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर की जांच की, तो शिकायत सही निकली. घटना सिगरा थाने के परेड कोठी इलाके की है. भारी हंगामे के बाद पुलिस ने गेस्ट हाउस के मैनेजर राजकुमार सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
शनिवार को जब NGO से जुड़ी कुछ महिलाएं और छात्राएं गेस्ट हाउस की डॉरमेट्री में कपड़े बदल रही थीं, तभी उनकी नजर वहां लगे CCTV कैमरे पर पड़ी, उन्हें शक हुआ कि कोई उनकी वीडियो रिकार्डिंग कर रहा है. इसके बाद सभी ने NGO संचालक को इससे अवगत कराया.
जिसके बाद NGO संचालक ने गेस्ट हाउस के रिसेप्शन पर बैठे मैनेजर से पूछा कि कैमरे चालू हैं या बंद हैं. इसके जवाब में मैनेजर ने कैमरे का बंद होना बताया. मगर, शक होने पर NGO संचालक ने सिगरा थाने की पुलिस से शिकायत की. पुलिस गेस्ट हाउस पहुंची और CCTV कैमरे का DVR कब्जे में लेकर सिगरा थाने ले गई. जांच पड़ताल की तो शिकायत सही मिली. इसके बाद मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.