रायपुर– कबीर नगर थाना पुलिस द्वारा सोनडोंगरी अवधपारा BSUP कॉलोनी जयभीम नगर में गणेश विसर्जन के सम्बन्ध में लोगों को समझाइस दिया जाकर चेकिंग किया जा रहा था।
इसी बीच चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति जो अपने पास लोहे का धारदार चाकू रखे मिला था। जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम भुवनेश्वर चक्रधारी पिता स्व. राजेंद्र चक्रधारी निवासी सोनडोंगरी BSUP कॉलोनी जयभीम नगर थाना कबीर नगर रायपुर का रहने वाला बताया।
आरोपी के कब्जे से एक लोहे का धारदार चाकू जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध थाना कबीर नगर में अपराध क्रं 204/2024 धारा 25 आर्म्स एक्ट अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
नाम आरोपी – भुवनेश्वर चक्रधारी पिता स्व. राजेंद्र चक्रधारी उम्र 20 वर्ष, निवासी सोनडोंगरी BSUP कॉलोनी जयभीम नगर, थाना कबीर नगर रायपुर।
जप्ती- लोहे का धारदार चाकू।