कोरबा. दैनिक समाचार पत्र सांध्य समीक्षक एवं छत्तीसगढ़ वैभव के संचालक किशनलाल टमकोरिया की धर्मपत्नी श्रीमती उषा देवी टमकोरिया का आज देर शाम आकस्मिक निधन हो गया है. वे 58 वर्ष की थी और अपने पीछे एक पुत्र एवं तीन पुत्रियों भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं.
श्रीमती उषा देवी टमकोरिया काफी लंबे समय से अस्वस्थ चल रही थी. वे विगत 3 दिनों से न्यू कोरबा हॉस्पिटल में एडमिट थी. उन्हें किडनी संबंधी समस्या इंफेक्शन की शिकायत के बाद इलाज के लिए उन्हें अखिल भारतीय अनुसंधान केंद्र AIIMS, रायपुर ले जाया गया था, जहां देर शाम उनका आकस्मिक निधन हो गया.
श्रीमती उषा देवी टमकोरिया वरिष्ठ पत्रकार जय प्रकाश टमकोरिया एवं अजय टमकोरिया की भाभी, भाजपा नेता अमित टमकोरिया की चाची लगती थी. उनके निधन की खबर से शहर में शोक की लहर फैल गई है उनका अंतिम संस्कार कल अपरान्ह 4:00 बजे सीतामढ़ी स्थित मोती सागर पारा स्थित मुक्तिधाम में किया जावेगा.