ब्रेकिंग: चर्च में लगी भीषण आग , 41 लोगों की मौत, कई झुलसे, प्रेयर में मौजूद थे 5 हजार लोग

282

गीजा सिटी। मिस्र के गीजा शहर में रविवार को प्रेयर के दौरान एक चर्च में भयानक आग लग जाने से 41 लोगों की मौत हो गई। जबकि, कई घायल हुए हैं। समाचार एजेंसी की खबरों के अनुसार इम्बाबा इलाके में अबू सिफिन चर्च में करीब पांच हजार लोग जमा हुए थे। इसी दौरान हादसा हुआ।

हालांकि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में बिजली के शार्ट-सर्किट को आग लगने के कारण माना है। सरकार के अधिकृत बयान में कहा गया कि आग रविवार सुबह उस समय लगी जब सभा चल रही थी।
आग पर काबू पाने के लिए 15 अग्निशमन गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। रायटर ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि आगजनी ने चर्च के प्रवेश द्वार को अवरुद्ध कर दिया था। इससे भगदड़ मच गई। मारे गए लोगों में अधिकतर बच्चे हैं।