रायपुर।धरना प्रदर्शन आंदोलन को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेश को लेकर बीजेपी हमलावर है, विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने इसे छत्तीसगढ़ में अघोषित आपातकाल बताया है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने सरकार के इस आदेश को दमनकारी बताया और 16 मई को कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन की बात कही. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री ने रमन सिंह ने बताया कि वो इसके खिलाफ पूरे राज्य में जिला स्तर पर आंदोलन करेंगे.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा- श्रमजीवियों ने परिश्रम किया, आंदोलन किए जिसकी वजह से आजादी मिली. प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने लोकतंत्र को कुचलने जैसा आदेश जारी किया है. राजनीतिक, धार्मिक, सामाजिक और आंदोलनों के लिए अंकुश लगाने का काम किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा तुगलकी फरमान जारी किया गया है. एक बार इसी कांग्रेस की सरकार ने देश मे आपातकाल लगाया गया था, अब भूपेश सरकार मिनी आपातकाल लाया है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने घोषणा पत्र के वादों को पूरा करने में असफल रही है. राजधानी में हर रोज धरने प्रदर्शन हो रहे है सरकार उनकी मांगो को पूरा करने के बजाए उन्हें कुचल रही है. बीजेपी ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. रमन सिंह ने भुपेश सरकार को 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा कि 15 दिनों में वे तमाम नियम व शर्ते वापस ले अन्यथा प्रदेश स्तर पर बीजेपी द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा.