Job: पुलिस कॉंस्टेबल के लिए बंपर भर्तियां, 12वीं पास वाले जल्द करें अप्लाई..

294

चंडीगढ। पुलिस विभाग में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार मौका (Police Recruitment 2022) आया है।

पंजाब सरकार ने कांस्टेबल (बैंड) के पद के लिए एक भर्ती अधिसूचना जारी की है। चंडीगढ़ पुलिस में चयन होने वाले उम्मीदवार को 19,900 रुपए वेतनमान (Police Recruitment 2022) दिया जाएगा।

इसके अलावा भते की भी सुविधा मिलेगी। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 27 जून 2022 तय की गई है।

आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को सलाह दी जाती है कि भर्ती से संबंधित अपडेट और ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजट करें।

महत्वपूर्ण तिथियां

चंडीगढ़ पुलिस के लिए आवेदन की अंतिम तिथि : 27 जून, 2022

वैकेंसी डिटेल

कुल कांस्टेबल (बैंड) : 39 पद

पाइप बैंड (केवल पुरुष) : 16

ब्रास बैंड (केवल पुरुष) : 23

पीतल बैंड के लिए

बी बी शहनाई : 07 पद

ईबी शहनाई : 01 पद

तुरही/कोर्नेट : 02 पद

यूफोनियम : 02 पद

बीबी टेनोर ट्रंबोन : 02 पद

ईबी/एफ हॉर्न : 02 पद

ईबी/बीबी बास : 02 पद

टेनर सैक्सोफोन : 01 पद

ऑल्टो सैक्सोफोन : 01 पद

पिकोलो/बांसुरी : 01 पद

बेसून : 01 पद

ओबे : 01 पद

पाइप बैंड के लिए

बैगपाइपर : 05 पद

साइड ड्रमर : 05 पद

बास ड्रमर : 01 पद

बुग्लर : 05 पद