तीन बच्चों की मां ने फुफेरे भाई से रचाई शादी, पूर्व पति बना गवाह

13

The Duniyadari : वैशाली। जिले से रिश्तों की मर्यादा और सामाजिक सोच को चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जंदाहा क्षेत्र की रहने वाली रानी कुमारी ने तीन बच्चों की मां होने के बावजूद अपने फुफेरे भाई गोबिंद कुमार के साथ कोर्ट मैरिज कर ली। हैरानी की बात यह रही कि इस विवाह के दौरान रानी के पूर्व पति कुंदन कुमार स्वयं गवाह के रूप में मौजूद रहे और उन्होंने ही रानी को विदा किया।

जानकारी के अनुसार रानी की पहली शादी वर्ष 2011 में कुंदन कुमार से हुई थी। दोनों के तीन बेटे हैं—12 वर्षीय कुंज राज, 9 वर्षीय नमन राज और 6 वर्षीय सुदिश राज। शादी टूटने के बाद बच्चों की जिम्मेदारी पिता कुंदन और दादी ने संभाल ली है, जबकि रानी ने नए जीवन की शुरुआत गोबिंद के साथ की है।

बताया जा रहा है कि रानी और गोबिंद के बीच पिछले करीब पांच वर्षों से प्रेम संबंध था। इस दौरान रानी कई बार अपने पति और बच्चों को छोड़कर गोबिंद के पास चली जाती थी। यहां तक कि कुंदन के जम्मू में रहने के दौरान भी वह उससे मिलने वहां पहुंच जाती थी। कुछ समय पहले कुंदन उन्हें वापस लेकर आए थे, लेकिन रानी ने दोबारा गोबिंद के साथ रहने का फैसला कर लिया।

कुंदन कुमार का कहना है कि रानी अब उनके साथ जीवन नहीं बिताना चाहती थी और वह गोबिंद से विवाह करने पर अड़ी हुई थी। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए दोनों का संपर्क लगातार बढ़ता गया और रिश्ता मजबूत हो गया। अंततः रानी की खुशी को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने कानूनी रूप से तलाक दिया और उसकी शादी में गवाह बने।

रानी ने भी स्पष्ट किया है कि वह अब गोबिंद के साथ ही रहना चाहती है, जबकि उसके बच्चे अपने पिता के साथ ही रहेंगे। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।