कोरबा। वैश्विक महामारी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे कोविड टीकाकरण महाअभियान का जायजा लेने श्रीमती रानू साहू कलेक्टर कोरबा शनिवार को ग्राम पंचायत करतला एवं ग्राम पंचायत भवन पीडिया पहुंची,जहाँ पर उन्होंने टीकाकरण की व्यवस्थाएं देखी.इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से इस महाअभियान को सफल बनाने की अपील की .
कलेक्टर ने टीका लगवाने से छूटे ग्रामीणों से कहा की वह अपने स्वाथ्य की चिंता करते हुए टीका अवश्य लगवायें.उन्होंने 15 से 18 वर्ष के किशोर किशोरी स्कूली छात्रों को टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया .उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक एवं प्रेरित करते हुए कहा कि कोविड के टीका से कोई शारीरिक नुकसान नहीं है ,बल्कि यह टीका आपकी प्रतिरोधक क्षमता बढाता है जिससे कोरोना होने की सम्भावना कम हो जाती है.
इस दौरान डॉ. बी.बी.बोर्डे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ,हरिशंकर पैकरा एस.डी.एम. तारा सिदार तहसीलदार करतला एम .एस.नागेश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करतला आदि उपस्थित थे ।