बिग ब्रेकिंग: कानपुर हिंसा के लिए विदेश से हुई फंडिंग, दंगा के भड़काने के आरोपी हयात जफर हाशमी के खाते से मिले 48 करोड़

336

कानपुर। कानपुर हिंसा मामले Kanpur Violence Case के मास्टर माइंड हयात हाशमी Master Mind Hayat Hashmi की जांच में पुलिस को कानपुर के बाबूपुरवा इलाके के एक प्राइवेट बैंक में 2019 को बैंक अकांउट में 30 जुलाई 2019 की तिथि में तीन करोड़ 54 लाख रुपए जमा किए जाने की जानकारी मिली है। इस खाते से सितंबर 2021 को 98 लाख रुपया एक मुश्त निकाला गया। अभी इस खाते में एक करोड़ 27 लाख रुपए जमा हैं, जिसके बाद आशंका जताई जा रही है कि हयात हाशमी और उसके साथियों को देश में हिंसा फैलाने के लिए विदेशी फंडिंग Funding from abroad की जा रही थी।

बताया जा रहा है कि हयात हाशमी के अन्य दो और खातों की जानकारी जांच एजेंसियों को मिली है। इन खातों में महज दो तीन सालों में 47 करोड़ 68 लाख रुपए का लेन देन हुआ है। इन खातों में अभी भी 11.50 लाख जमा हैं। जल्द ही इन खातों के बारे में पुलिस के बाद प्रवर्तन निदेशालय जांच करेगा।