TINAK DHINN SINGING: जानिए ऑडिशन की तारीखों के बारे में.. आप भी बन सकते है विनर.….

207

कोरबा। तिनक धीन सिंगगिंग कांटेस्ट का आयोजन शहर के होटल शीला ग्रीन में रखा गया है। गायिकी में दिलचस्पी रखने वाले युवाओं के लिए हुनर दिखने का सुनहरा अवसर है। कांटेस्ट में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को नकद इनाम के साथ प्रदेश के सुपरहिट फिल्मों में भी गायिकी का अवसर मिलेगा।


बता दें कि शहर में पहली बार प्रदेश स्तर के गायिकी का ऑडिशन लिया जा रहा है। जिसमें सिंगिंग में दिलचस्पी रखने वाले युवाओं को अपने हुनर दिखाने का अवसर मिलेगा। ऑडिशन 24 दिसंबर को होटल शीला ग्रीन में होगा। कॉन्टेस्ट का फाइनल राजीव गांधी ऑडिटोरियम में किया जाएगा।

*आडिशन*

दिनांक : 24 दिसम्बर 2022

स्थान – होटल शीला ग्रीन (हरि मंगलम् ) DDM रोड,कोरबा

समय – सुबह 9:30 बजे से शाम 7:30 बजे तक।

*फ़ाइनल प्रोग्राम*

स्थान- राजीव गांधी आडिटोरियम,टी.पी.नगर कोरबा

समय – सायं 4:00 – रात्रि 10:00 तक।

आयु सीमा – 16 वर्ष व 16 वर्ष से उपर।

*पुरस्कार विवरण*

*प्रथम* – स्टुडियो प्रोफेशनल विडिओ रिकॉडिग और प्रमोशन साथ ही PVB प्रोड्क्शन हाउस द्वारा अगली फिल्म मे सिंगिंग का मौका प्रोड्यूसर-डायरेक्टर गजेनद्र श्रीवास्तव जी द्वारा दिया जायेगा।

*द्वितीय* – नगद 10,000 /

*त्रितीय* – नगद 5000/-

( चयनित प्रतिभगियो को प्रायोजक-जे.के.ज्वेलर्स,कोरबाके द्वारा पृथक से आकर्षक उपहार दी जायेगी )

*नोट* – सभी चयनित प्रतिभागियो को ट्राफी,प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किया जायेगा।

*मुख्य अतिथि*
जय सिंह अग्रवाल
(मन्त्री,राजस्व,आपदा प्रबंधन व पुनर्वास, स्टाम्प एवम् पंजीयन विभाग, छत्तीसगढ शासन)

*विशिष्ट अतिथि*
राजकिशोर प्रसाद
महापौर, नगर पालिक निगम,कोरबा,श्याम सुन्दर सोनी ,सभापति,नगर पालिक निगम,कोरबा,श्रीकान्त बुधिया ,अध्यक्ष ,ज़िला चेम्बर आफ् कामर्स एवम् अध्यक्ष, अग्रवाल सभा कोरबा

*सेलिब्रिटी गेस्ट :*

गजेन्द्र श्रीवास्तव
(प्रोड्यूसर-डायरेक्टर )श्रवण कुमार राठौर(प्रोड्यूसर-डायरेक्टर,राइटर)शेखर चौहान (प्रोड्यूसर-डायरेक्टर ) क्रांति शर्मा ( राइटर, डायरेक्टर)
इशिका यादव (एक्ट्रेस)
भुपेश चौहान (एक्टर)

*प्रायोजक:*
गुलशन अरोरा
शीला ग्रीन होटल
(हरि मंगलम्)

गजेन्द्र श्रीवास्तव
(गजेन्द्र श्रीवास्तव प्रोडक्शन)

बीरेंद्र प्रसाद, सिनियर मैनेजर (युनियन बैंक ऑफ इंडिया)

विकास महतो
(डी.वी.फर्म)

जय सोनी,विजय सोनी (जे.के.ज्वेलर्स, कोरबा )

सिमर नाईट क्लब,रायपुर

संतोस सिंह (एल.आई.सी.ऑफ इंडिया)

मुकेश सिंह
(हनुमत इन्फ्राटेक)

 

*संचालक :*

राष्ट्र प्रभारी – तरुण कुमार
राज्य प्रभारी – तनुश्री सोनी।

*नोट* : सभी सिंगर को प्रशस्ति पत्र, पृथक से वितरित किया जायेगा।