Avneet Kaur Saree Pics: यूं तो हर लिबास खास है लेकिन कहते हैं साड़ी में नारी हो तो बात ही कुछ और होती हैं. क्योंकि इसे पहनकर खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं. अवनीत कौर ने भी जब बोल्डनेस को छोड़ सादगी का दामन थामा तो बस देखने वाले उन्हें देखते ही रह गए. शुक्रवार की शाम अवनीत कौर कुछ इस अंदाज में एक वेडिंग में पहुंचीं कि एक नजर में उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो गया. गुलाबी साड़ी, कानों में झुमके, हाथों में चूड़ियां…और खुले खुले बाल. अवनीत कौर का ये अंदाज दिखा तो भला दिल को चैन कहां.
देसी गर्ल बनकर जीता दिल
इस शादी में अवनीत अपने माता-पिता के साथ पहुंची थीं. जहां देसी गर्ल बनकर वो छा गई. उन्होंने मीडिया को पैरेंट्स के साथ खूब पोज दिए और तस्वीरें खिंचवाई जो सोशल मीडिया पर छा गई हैं. फैंस का दिल भी अवनीत ने अपने इस लुक से जीत लिया. उनकी तस्वीरों पर यूजर्स भी खूब कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा – माशाल्लाह तो वहीं दूसरे ने कहा – नजर ना लगे. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी रहे जिन्होंने अवनीत के इस लुक पर नेगेटिव कमेंट किया. उनके मुताबिक माता-पिता आगे साड़ी पहनकर अवनीत ओवरएक्टिंग कर रही थीं.
बोल्ड लुक से उड़ाती हैं होश
महज 21 साल की ये हसीना अपने बोल्ड लुक को लेकर सबसे ज्यादा छाई रहती हैं. छोटी उम्र में ही बड़ी कामयाबी हासिल करने वाली अवनीत के चर्चे सोशल मीडिया पर भी खूब होते हैं. डांस में माहिर अवनीत ने रियलिटी शो में हिस्सा लेकर अपना करियर शुरू किया था जिसके बाद वो कई सीरियल और फिल्मों में भी नजर आईं लेकिन उन्हें पहचान मिली अलादीन सीरियस से जिससे वो घर-घर में फेमस हो गईं. देखते ही देखते अवनीत काफी बोल्ड हो गई हैं और अपनी हॉटट तस्वीरों से हल्ला मचाए रहती हैं.